हर कोई स्टारडम को लंबे समय तक बनाए रखने में सक्षम नहीं होता है. जितनी तेजी से अभिनेता फरदीन खान लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए उतनी ही जल्दी उन्हें नीचे आना पड़ा. वो अपने पास मौजूद स्टारडम को संभाल नहीं पाए. दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान आज ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं. फरदीन खान पिछले कुछ सालों में अपने बढ़े हुए वजन को लेकर खबरों में थे.



रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर भी शिकंजा कसने जा रहा है. बॉलीवुड की सीक्रेट ड्रग्स पार्टियां सवालों के घेरे में हैं. आपको बता दें, कई सालों पहले फरदीन खान को भी ड्रग्स के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी. साल 2001 में फरदीन खान को नासिक में ड्रग्स सप्लायर्स से कोकीन खरीदने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, फरदीन के पास 1 ग्राम से कम मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी, जिसकी वजह से एक्टर पर धारा 21 ए के तहत कारवाई की गई थी.



लेकिन ये सब झेलने के बाद फरदीन खान ने कभी हार नहीं मानी. ड्रग मामले में फंसने के बाद फरदीन ने एक सरकारी अस्पताल में इलाज शुरू करके ठीक हुए थे. चॉकलेटी बॉय के रूप में लोकप्रिय हो चुके फरदीन अपने पिता फिरोज खान की तरह बॉलीवुड में लंबे समय तक नहीं टिके.



90 के दशक में फरदीन ने फिल्म 'प्रेम अगन' से सुपरहिट डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए फरदीन को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया और उनकी एक्टिग को भी काफी सराहा गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में दीं जिनमें 'लव के लिए कुछ भी करेगा', 'ओम जय जगदीश', 'हे बेबी' 'जानशीं' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्में शामिल हैं.



लेकिन अचानक ही फरदीन ने फिल्मों से ब्रेक लिया और वो कई सालों के लिए इंडस्ट्री से ओझल हो गए और जब वापसी की तो सभी उनका बदला हुलिया देख चौंक गए. मोटापे की वजह से फरदीन बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे थे. ऐसे में उन्हें कोई फिल्म भी नहीं मिल पाई.