भाग मिल्खा भाग के बाद फरहान अख्तर एक बार फिर ऐसे ही धमाकेदार रोल में नजर आने वाले हैं. बुधवार को अमेजन पर फरहान की फिल्म ‘तूफान’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अब थिएटर में आने की जगह सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली है. ये फिल्म 21 मई को अमेजन पर रिलीज होगी.
अमेजन पर रिलीज होगी फरहान अख्तर की 'तूफान'
फिल्म की डेट की घोषणा करते हुए लिखा गया है कि, इन गर्मियों के लिए मौसम की भविष्यवाणी. एपिक ब्लॉकबस्टर तूफ़ान प्राइम पर. फिल्म का टीज़र इसी महीने 12 तारीख को रिलीज़ किया जाएगा. बात करें फरहान अख्तर के रोल की तो वो फिल्म में एक बॉक्सर का किरदार निभाने जा रहे हैं. इस फिल्म को ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है. इससे पहले वो फरहान के साथ भाग मिल्खा भाग फिल्म बना चुके हैं जो सुपरहिट हुई थी.
फरहान अख्तर ने भी शेयर की थी फिल्म की झलक
इससे पहले फरहान अख़्तर ने फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया था.जिसमें उन्होंने लिखा था कि, तूफ़ान उठेगा, 12 मार्च को प्राइम वीडियो पर टीज़र आने वाला है. बता दें कि इससे पहले वो प्राइम वीडियो के लिए फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर भी बना चुके हैं. लेकिन उनकी ये सीरीज काफी विवादों में भी रह चुकी है.
खबरों की मानें तो फरहान की फिल्म तूफान पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना माहामारी को देखते हुए अब इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया जा रहा है. बता दें कि साल 2021 की ये पहली बॉलीवुड फ़िल्म होगी जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़े-
कोरोना संकट में Box-office पर धमाल करेगी जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म ‘Roohi’, ये हैं वजह
ऋतिक रोशन ने AC सर्विसिंग में की महिला फैन की मदद, जानकर आप भी होंगे खुश