Farhan Akhtar Reaction To Trolls comparing His singing to ‘croaking frog: अरबाज खान (Arbaz Khan) के चैट शो, 'पिंच सीजन 2' (Pinch season 2)  के नए एपिसोड में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) दिखाई देंगे. शो के फॉर्मेट के मुताबिक अरबाज, फरहान से सोशल मीडिया यूजर्स से मिली आलोचना और ट्रोल्स के  सवालों पर रिएक्शन लेते हैं. सोफे पर बैठते हुए, फरहान ने उन आलोचनाओं के बारे में बताया जिनका उन्होंने सामना किया है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करते हुए 'फ्लॉप हीरो' कहा और दूसरे ने उन्हें 'रॉक ऑन मोड' से बाहर आने के लिए कहा.



इसका जवाब देते हुए फरहान ने कहा, 'ये जग्गू दादा को अपने 'बिड़ू' मोड से बाहर आने के लिए कहने जैसा है, आप उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कह सकते. वही बाद में शो में अरबाज को फरहान की सिंगिंग के बारे में घटिया कमेंट्स पढ़ते हुए भी देखा गया. द रॉक ऑन! अभिनेता ने एक-एक ट्रोल्स को बहुत ही स्पोर्टी तरीके से लिया और उन लोगों को करारा जवाब दिया. जब अरबाज ने एक ट्रोल की ओर इशारा किया जिसने फरहान की सिंगिंग की तुलना 'हजारों मेढ़कों' से की. तब फरहान ने इस पर हंसते हुए कहा, 'यह मेरे समाज सेवा विस्तार का एक हिस्सा है. मैं चाहता हूं कि लोग घर पर रहें और मेरी बात सुनें. चाहे वह रॉक ऑन या जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, के गाने हों, सभी गानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, निश्चित रूप से, मैं एक बात पूरी तरह से समझता हूं कि मेरी आवाज़ एक परफेक्ट सिंगर की आवाज़ नहीं है.'
 
फरहान ने यह भी बताया कि वह दूसरों के लिए नहीं गाते हैं क्योंकि वो ट्रेंड सिंगर नहीं हैं'. वह तभी गाते हैं जब उन्हें लगता है कि यह उनके किरदार को अच्छा बनाएगा. उन्होंने यह भी कहा, 'मैं अपनी सिंगिंग का पूरा आनंद लेता हूं और मुझे इसके लिए बिल्कुल भी खेद नहीं है.'

इसके अलावा, अरबाज ने फरहान से फिल्म डॉन 3 बनाने को लेकर भी सवाल किया तो फरहान ने कहा,'लोग ट्वीट में डॉन 3 के बारे में बात करते हैं. जब मैं गहरी संवेदनाएं लिख रहा हूं, तो कोई कहता है, 'जाने दो, डॉन 3 कब बना रहे हो?' वे सम्मान भी नहीं दे सकते कि किसी का निधन हो गया है, कम से कम उस ट्वीट को तो छोड़ दें.'
 
आपको बता दें कि फरहान अख्तर एक रोड-ट्रिप फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा, फरहान अपनी बहन जोया अख्तर, रीमा लगती और रितेश सिधवानी के साथ फिल्म का प्रड्यूस भी करेंगे और इसके को-राइटर भी होंगे.


यह भी पढ़ेंः


Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, कई बार लोगों से बचने के लिए छिपी हैं कार की डिक्की में, इसलिए साथ रखती थीं कंबल


KBC 13 में Amitabh Bachchan को Farah Khan ने कहा- 'मेरा एक बच्चा लेलो', Video में देखें Deepika Padukone का हंस-हंस के हो गया बुरा हाल