बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म 'तूफान' के लिए जीतोड़ मेहनत करते दिखाई दिए. हाल में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. आपको बता दें, एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म 'तूफ़ान' में फरहान अख्तर एक मुक्केबाज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में फरहान अपनी आगामी फिल्म के लिए बॉक्सिंग करते हुए दिखाए दे रहे हैं. इस फिल्म में फरहान ने अपने किरदार को निभाने के लिए खूब मेहनत की है.





फरहान कई बार अपने सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो को शेयर करते हुए भी दिखाई दिए. फोटो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म तूफान में अपने किरदार को निभाने के लिए एकदम तैयार हूं. मैं अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर उनकी कड़ी मेहनत को देखकर बहुत उत्साहित हूं. स्टार सभी को रिंग में एक बॉक्सर की तरह देखता है.’ इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं और प्रोड्यूस रितेश सिधवानी ने किया है. इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज किया जाएगा.





फरहाल अख्तर आए दिन शिबानी डांडेकर के साथ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव में मना रहें छुट्टियां की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर करते नज़र आए थे. वहीं फरहान अख्तर की फिल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी लीड रोल में दिखाई देंगे साथ ही फरहान अख्तर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म अगली 'फोन भूत' का निर्माण करते दिखाई देंगे.