Farhan Akhtar और Shibani Dandekar का फिर दिखा स्वैग, कपल की लेटेस्ट फोटो पर फिदा हुए फैन्स
Farhan Akhtar Shibani Dandekar: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
![Farhan Akhtar और Shibani Dandekar का फिर दिखा स्वैग, कपल की लेटेस्ट फोटो पर फिदा हुए फैन्स Farhan Akhtar Shibani Dandekar Latest Instagram pic from australia viral on social media Farhan Akhtar और Shibani Dandekar का फिर दिखा स्वैग, कपल की लेटेस्ट फोटो पर फिदा हुए फैन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/78a8f5f0c26ed1c5831e85549ff73f631661315678353302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farhan Akhtar Shibani Dandekar Intagram Post: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) बॉलीवुड के लवली कपल्स में से एक हैं. फरहान (Farhan Akhtar) और शिबानी ने इसी साल फरवरी ने शादी के बंधन में बंधे हैं. तभी से बॉलीवुड का ये कपल सुर्खियों में बना हुआ हैं. फरहान और शिबानी (Shibani Dandekar) आए दिन रोमांटिक कपल फोटोज शेयर करते रहते हैं. इस बीच उनकी एक नई फोटो सामने आई है, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर इनदिनों ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे हैं. फरहान और शिबानी ऑस्ट्रेलिया में अपनी फ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों खूब एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. यहीं से शिबानी ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो शिबानी और फरहान कैमरे के सामने ऐसे पोज़ देते दिख रहे हैं कि फैन्स कपल के स्टाइल पर फिदा हो गए हैं.
इस लेटेस्ट फोटो में फरहान अख्तर फोटो पर आराम से बाहें फैलाए बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं शिबानी दांडेकर पीछे से उनके कंधों पर हाथ रखे नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ही स्टार मैचिंग के व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के चेहरे पर नजर आ रहा गजब का एटीट्यूड फैन्स को खूब भा रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये फोटो आते ही वायरल होनी शुरू हो गई है.
View this post on Instagram
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की इस फोटो को अब तक हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें को फरहान अख्तर हाल ही में वेब सीरीज मिस मार्वल में नजर आए हैं. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है.
Shahid Kapoor ने कहा कियारा लेकर आ रही हैं Koffee With Kiara, करण जौहर ने दिया ये एपिक रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)