Nupur Sharma Controversy : नुपुर शर्मा के विवादिन बयान के बीच फरहान अख्तर का ट्वीट, 'दबाव में मांगी गई माफी दिल से नहीं होती'
Nupur Sharma Prophet Muhammad Controversy: नूपुर शर्मा के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, विवाद के बीच बीजेपी ने नुपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया है.
Farhan Akhtar Tweet On Nupur Sharma : बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, हालांकि विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नुपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया है. वहीं नुपुर शर्मा ने इस पर माफी भी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद ये विवाद थमने का का नाम नहीं ले रहा है.अब इस पूरे विवाद के बीच फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर ने एक ट्वीट किया है जो चर्चा में आ गया है. इस ट्वीट में फरहान ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन नुपुर शर्मा की टिप्पणी से उठते विवाद के बीच फरहान का ये ट्वीट उनके लिए माना जा रहा है.
फरहान ने अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए माफी मांगने को लेकर एक टिप्पणी की है. अभिनेता ने लिखा, 'दबाव में मांगी गई माफ़ी कभी दिल से नहीं होती'. एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
A forced apology is never from the heart.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 5, 2022
क्या है विवाद...
दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की. इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया.
नुपुर ने दिया स्पष्टीकरण...
पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद नूपुर ने अपनी सफाई में कहा कि 'मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोज़ाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फुव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी'.
View this post on Instagram
Ready की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हमले का बनाया गया था प्लान, इस वजह से हो गया था फेल