54 साल की हुई फरहान अख्तर की एक्स वाइफ अधुना, 17 साल बाद दोनों ने लिया था तलाक
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की एक्स वाईफ और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी 30 मार्च को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. बता दें अधुना और फरहान ने शादी के 17 साल बाद तलाक लिया था. दोनों के दो बच्चे भी है.
अधुना भबानी एक हेयरस्टाइलिश है.फरहान से उनकी मुलाकात फिल्म 'दिल चाहता है' की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदस गई. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. करीब 17 साल तक ये दोनों एक-दूसरे के साथ रहे और फिर तलाक ले लिया. आज अधुना का 54वां जन्मदिन है. फिलहाल वो निकोलो मारिया के साथ रिलेशनशिप में हैं.और फरहान शिबानी दांडेकर के साथ रिश्ते में हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है अधुना
अधुना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. जहां वो फैन्स के साथ अपनी जिंदगी की सभी चीजें शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने बेटियों को अपने ब्वॉयफ्रेंड निकोलो से मिलवाया था. बता दें कि तलाक के बाद फरहान और अधुना अब अच्छे दोस्त है.
बच्चों का तलाक का फैसला बताना मुश्किल था - अधुना
अपने एक इंटरव्यू में अधुना मे तलाक के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि, ये एक मुश्किल फैसला था. और बच्चों को इसकी जानकारी देना और भी ज्यादा मुश्किल रहा. वहीं फरहान ने भी एक बार तलाक के बारे में कहा था, कि जब आप बच्चों को ऐसा कुछ बताने जाओ जो आपको पता है कि उन्हें सुनकर अच्छा नहीं लगेगा.तो वो काम आपकी जिंदगी के का सबसे मुश्किल काम है.लेकिन आपको अपने बच्चों को सच्चाई हमेशा बता देनी चाहिए. बताते चलें कि तलाक के बाद दोनों बेटियां अधुना के साथ ही रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: होली पर अंकिता लोखंडे ने छूए ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बच्चन परिवार ने ऐसे मनाई होली, बहू ऐश्वर्या राय ने शेयर की ये तस्वीरें