Farhan Akhtar की फिल्म Toofan 21 मई को नहीं होगी रिलीज, ये है वजह
फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म तूफान जो इसी महीने 21 मई को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेज को आगे बढ़ा दिया गया है.
कोरोना वायरस ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आम आदमी से लेकर खास आदमी तक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. कोविड-19 के कारण हर क्षेत्र में इसका प्रभाव देखा गया है. ग्लैमरस दुनिया भी कोरोना से पीड़ित है. इसी बीच फरहान अख्तर की फिल्म तूफान की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से मास्क लगाने की अपील की है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म जो पिछले कई दिनों से अपनी रिलीज डेट को लेकर सुर्खियों में थी. ये फिल्म 21 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली थी. वहीं, इस फिल्म की रिलीज के दिनों को आगे बढ़ा दिया गया है. फैंस को अब इस फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें कि फरहान की फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. जिसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा की गई.
वहीं हाल ही में जारी किए गए बयान में कहा गया कि जब देश की स्थिति बेहतर होगी. तब इस फिल्म की रिलीज की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही फरहान ने अपने फैंस और सभी लोगों को मास्क लगाने और घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
View this post on Instagram
इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ अभिनेता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने इस फिल्म का निर्माण किया हैं. फरहान अख्तर इस फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा इससे पहले भी फरहान अख्तर के साथ काम कर चुके हैं. इससे पहले दोनों को साल 2013 में रिलीज हुई फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एक साथ देखा गया था. साथ ही अब सात साल बाद दोनों एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.