इस बात में कोई शक नहीं है कि फिल्म एक्ट्रेस अपने स्टाइल से हर किसी को इम्प्रेस करने में कामयाब हो जाती हैं. या फिर ये कहें कि उन पर हर वक्त अच्छा दिखने का प्रेशर रहता है. वैसे भी सोशल मीडिया का जमाना है, यहां कब कौन सा लुक वायरल हो जाए कह नहीं सकते. इसी वजह से बी-टाउन एक्ट्रेस भी हर वक्त अपने लुक को लेकर सतर्क रहती हैं. वैसे तो हर एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक दिखना चाहती है लेकिन कभी-कभी दो एक्ट्रेस एक जैसी ड्रेस भी कैरी कर लेती हैं. अब ऐसा ही कुछ हुआ श्रद्धा कपूर (Sharaddha kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ. दोनों ने ब्लैक एंड व्हाइट चैक्ड ड्रेस पहनी थी. एक ही जैसी ड्रेस में दोनों ने ही अपना बेस्ट दिया. 






आलिया भट्ट ब्लैक एंड व्हाइट मिनी चैक्ड ड्रेस में काफी हसीन लग रही थीं. प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग शर्ग के साथ पेयर किया था. ब्लैक हील्स, न्यूड मेकअप और स्लीक पोनीटेल के साथ एक्ट्रेस ने इस लुको को पूरा किया था.






वहीं बात करें श्रद्धा कपूर के लुक की तो श्रद्धा ने इस लुक को अलग तरीके से स्टाइल किया. इस ब्लैक एंड व्हाइट वन शोल्डर ड्रेस में एक बो भी था जो उनकी ड्रेस का हाइलाइट भी रहा. इस क्लासी लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लैक हील्स, रेड लिप्स और स्ट्रेट हेयर के साथ बड़े ही स्टाइल से कैरी किया था. श्रद्धा ने अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.


यह भी पढ़ेंः


'जन्नत' गर्ल Sonal Chauhan याद हैं? 13 साल में बिल्कुल नहीं बदला लुक, जानें कैसे रखती हैं खुद को फिट


हुस्न की रानी Rekha, महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से नहीं बल्कि इन सिंपल ट्रिक्स से रखती हैं अपनी स्किन को जवां