Deepika Padukone या Katrina Kaif, ब्लैक लहंगे में किसके हुस्न ने लूटा आपका दिल
याद है वो ज़माना जब लहंगे और साड़ियां लड़कियों की पहली पसंद हुआ करती थी? खैर, ऐसा नहीं है कि आज कल की लड़कियों को ट्रडिशनल कपड़ों से लगाव नहीं है....

ट्रेडिशनल लुक न सिर्फ आम लोगों के बीच लोकप्रिय है, बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की भी पहली पसंद है. लहंगे और साड़ी आज भी हर खास मौके के लिए बॉलीवुड हसीनाओं की पहली पसंद होती है. हमें याद है, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण कई बार इस ट्रेंडी लुक को कैरी कर चुकी हैं और फैंस का दिल जीत चुकी हैं. अभी कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों ने डिज़ाइनर ब्लैक लहंगों को चुना और लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाईं.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने लहंगे में सिल्वर कढ़ाई का काम किया हुआ था. भारी मरमेड कट स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने चीजों को ट्रेंडी रखा. इस खूबसूरत लहंगे को मस्तानी ने सिंपल प्लेन ब्लैक बलून स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना था. लुक को और क्लासी बनाने के लिए दीपिका ने इस आउटफिट को स्टेटमेंट नेकपीस के साथ जोड़ा था. परफेक्ट मेकअप, पिंक लिप्स और मैसी हेयरडू ने उनके लुक को पूरा किया.
View this post on Instagram
अगले लुक की बात करें तो कैटरीना कैफ ब्लैक क्वीन की तरह लग रही थीं. इस ब्लैक लहंगे में गोल्डन कढ़ाई का काम था जिसे उन्होंने प्लेन ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उनका ये लुक निश्चित रूप से एक विजेता था. कैटरीन कैफ ने लुक को पूरा करने के लिए मैसी हेयर मिनिमल मेकअप और स्मोकी आइज का सहारा लिया.
यह भी पढ़ेंः
मेकअप के साथ भी मेकअप के बाद भी, खूबसूरत दिखती हैं ये हसीनाएं, ऐसे रखती हैं स्किन का ध्यान
Fashion Faceoff: Malaika Arora और Sonakshi Sinha, नियॉन नॉटेड कोऑर्ड सेट किसने बेहतर पहना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

