बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच फेसऑफ़ अक्सर होता रहता हैं, खासकर जब सेलेब्स अपने पर्सनल स्टाइल को ट्रेंडी लुक में लाते हैं. वहीं, नियॉन इस साल बी-टाउन एक्ट्रेस का पसंदीदा आउटफिट बन चुका है. लगभग हर एक्ट्रेस ने नियॉन में अपना जलवा दिखाया. लेकिन हम दो हसीनाएं आपके लिए ढूंढ कर लेकर आए हैं जिन्होंने नियॉन आउटफिट को अपने अपने स्टाइल से कैरी किया. आप देखिए और बताइए कौन रही हिट और कौन फ्लॉप?






मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), जो पूल के किनारे घूम रही थीं, उन्होंने अपने फैशनेबल वॉर्डरोब का भरपूर इस्तेमाल किया. मलाइका ने अपने फेशनेबल सेट के साथ बहुत ट्रेंडी लुक दिया. इस परफेक्ट आउटफिट में एक्ट्रेस अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस खूबसूरत जगह के लिए मलाइका ने नियॉन ग्रीन को-ऑर्ड सेट का चुनाव किया था. क्रॉप टॉप जिसमें उनकी टोन्ड मिड्रिफ दिखाई दे रही थी जिसे उन्होंने मैचिंग शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया. स्लीक हेयर, बोल्ड आइज और सिंपल नेकलेस ने उनके इस लुक को पूरा किया था.






फैशन के मामले में असली सोना भी किसी से कम नहीं हैं. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के इस लुक ने हमें परफेक्ट फैशन मोमेंट की याद दिला दी. सोनाक्षी सिन्हा ने नियॉन को-ऑर्ड पहना लेकिन इसे काफी अलग तरीके से स्टाइल किया. अभिनेत्री ने एक इस को-ऑर्ड सेट के साथ मैचिंग केप जैकेट को स्टाइल किया. स्ट्रेट हेयर और लेयर्ड नेकलेस ने सोनाक्षी के लुक को परफेक्ट टच दिया. जहां, मलाइका ने शॉर्ट्स का चुनाव किया, वहीं सोनाक्षी ने फ्लेयर्ड पैंट को चुना. 


यह भी पढ़ेंः


'जन्नत' गर्ल Sonal Chauhan याद हैं? 13 साल में बिल्कुल नहीं बदला लुक, जानें कैसे रखती हैं खुद को फिट


मेकअप के साथ भी मेकअप के बाद भी, खूबसूरत दिखती हैं ये हसीनाएं, ऐसे रखती हैं स्किन का ध्यान