Fast X BO Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘फास्ट एक्स’ की कमाई की रफ्तार, रिलीज के 8वें दिन महज इतना किया कारोबार
Fast X Box Office Collection: विन डीज़ल स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एक्स’ की कमाई में अब गिरावट देखी जा रही है. फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन भी काफी कम कारोबार किया है.
![Fast X BO Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘फास्ट एक्स’ की कमाई की रफ्तार, रिलीज के 8वें दिन महज इतना किया कारोबार Fast X Box Office Collection Day 8 Vin Diesel Fast X Indian Box Office Thursday Collection Fast X BO Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘फास्ट एक्स’ की कमाई की रफ्तार, रिलीज के 8वें दिन महज इतना किया कारोबार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/3697f34c15ab1ec3e3d45f0a10477c561685076920096209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fast X Box Office Collection Day 8: 18 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एक्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. अमेरिकी एक्शन फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है इसी के साथ ये फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है. लुइस लेटरिएर्न के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की 10वीं इंस्टॉलमेंट है. इसमें विन डीज़ल ने डोमिनिक टोरेटो का दमदार रोल प्ले किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘फास्ट एक्स’ ने रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितने करोड़ कमाए.
‘फास्ट एक्स’ ने रिलीज के आठवें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘फास्ट एक्स’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार कर रही है. ये फिल्म पिछले गुरुवार को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन इसने 12.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्का उछाल आया और इसने 13.75 करोड़ का कारोबार किया. पहले वीकेंड पर फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 61.25 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आई. सोमवार को जहां फिल्म ने 6 करोड़ कमाए तो मंगलवार को 5.1 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं बुधवार को फिल्म ने 4.4 करोड़ की कमाई की. अब फिल्म के गुरुवार यानी रिलीज के 8वें दिन की कमाई के अनुमानित आंकडे भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फास्ट एक्स’ के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 4 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 79.25 करोड़ हो सकती है. हालांकि ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद नंबर बदल सकते हैं.
‘फास्ट एक्स’ स्टार कास्ट
विन डीज़ल ने ‘फास्ट एक्स’ में लीड रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग आर्टिस्ट में जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरिस गिब्सन, लुडाक्रिस, जॉन सीना, नथाली इमैनुएल, जोर्डाना ब्रूस्टर, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, डेनिएला मेल्चियोर, एलन रिचसन, हेलेन मिरेन, ब्री लार्सन, रीटा मोरेनो, जेसन स्टैथम और चार्लीज़ थेरॉन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: आंधी-बारिश में फंसीं रुबीना दिलैक की छोटी बहन Jyotika Dilaik, बोलीं- वर्ना पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)