Ayushmann Khurrana Life Facts: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लीक से हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आयुष्मान की खासियत ही ये है कि वो कभी एक तरह के रोल नहीं चुनते और हमेशा ही कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. इसी वजह से आयुष्मान फिल्मों को लेकर काफी चूजी भी हैं और फिल्में साइन करने का फैसला काफी सोच समझकर लेते हैं. यही कारण है कि आयुष्मान ने कई बड़ी फिल्में ठुकराने में भी कभी देर नहीं की. एक इंटरव्यू में तो आयुष्मान ने खुद बताया था कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म विकी डोनर को सेलेक्ट करने से पहले भी 5-6 फिल्में ठुकराई थीं क्योंकि वो फूंक-फूंककर कदम रख रहे थे और अपने करियर में गलत रोल का चुनाव नहीं करना चाहते थे.


आयुष्मान की यही बात उन्हें एक बेहतरीन एक्टर भी बनाती है. वैसे आज हम आपको आयुष्मान के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताएँगे. आयुष्मान को कॉलेज के दिनों से ही गाने लिखने का बेहद शौक था और वह बेहतरीन सिंगर भी हैं लेकिन एक्टर बनने का उन्होंने कभी नहीं सोचा था. वो उनके पिता ही थे जिन्होंने आयुष्मान को सलाह दी कि वो मुंबई जाएं और एक्टर बनें क्योंकि वो भविष्य में एक बड़े स्टार साबित होंगे.




दरअसल, आयुष्मान के पिता एक ज्योतिष हैं इसलिए उन्होंने आयुष्मान कि कुंडली देखकर पहले ही इस बात कि भविष्यवाणी कर दी थी. आयुष्मान इतना बड़ा फैसला लेने से घबरा रहे थे लेकिन पिता ने उन्हें भरपूर सपोर्ट किया और आयुष्मान चंडीगढ़ से मुंबई आ गए. यहां आयुष्मान ने रियलटी शो रोडीज के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया और विनर बन गए.




यहीं से उनका सफर शुरू हुआ और अब वह बड़े स्टार बन चुके हैं. आयुष्मान अब एक फिल्म में काम करने कि तकरीबन 10-15 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. उन्होंने ताहिरा कश्यप से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं.  


जब Arbaaz Khan ने की थी मलाइका अरोड़ा से अपनी बॉन्डिंग पर बात, कहा- 'मैंने उन्हें कभी किसी बात पर नहीं टोका'