जानिए आखिर क्यों Fatima Sana Shaikh ने कहा- घर पर बेरोजगार बैठे हैं
नितेश तिवारी की सुपरहिट फिल्म दंगल में आमिर खान और सान्या मल्होत्रा के साथ काम करने के बाद फातिमा सना शेख एक मशहूर नाम बन गई हैं.
![जानिए आखिर क्यों Fatima Sana Shaikh ने कहा- घर पर बेरोजगार बैठे हैं Fatima sana shaikh currently unemployed through covid 19 जानिए आखिर क्यों Fatima Sana Shaikh ने कहा- घर पर बेरोजगार बैठे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/99722a19ac0f355a173168093889f78a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का एक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है. यह वीडियो तब का है जब वो मुंबई की सड़क पर पापाराज़ी के साथ बातचीत कर रही थीं. वीडियो में 29 साल की अभिनेत्री फातिमा सना शेख से पापाराज़ी ने उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘अभी तो कोविड चल रहा है. जब तक COVID थोड़ा कम हो जाएगा तो जैसा सबको काम मिलेगा, वैसा ही मुझे भी मिलेगा. अभी जब तक Covid है. घर पर बेरोजगार बैठे हैं.' फातिमा सना शेख इस साल की शुरुआत में COVID-19 से संक्रमित पाई गई थीं. उन्होंने अपने आप को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था.
इस साल की शुरुआत में फातिमा और अनिल कपूर राजस्थान में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. नितेश तिवारी की सुपरहिट फिल्म दंगल में आमिर खान और सान्या मल्होत्रा के साथ काम करने के बाद फातिमा सना शेख एक घरेलू नाम बन गई. फातिमा सना शेख ने फिल्मों में अभिनय करने से पहले टीवी सीरियल ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में काम किया था. उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी अभिनय किया था. जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया था. पिछले साल फातिमा ने अनुराग बसु की फिल्म लूडो में अभिनय किया था. जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
View this post on Instagram
बात फातिमा के करियर की करें तो फिल्म दंगल से उन्होंने बतौर मुख्य कलाकार बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में आमिर खान और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में दिखे थे. सोशल मीडिया पर फातिमा सना शेख काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए आए दिन नए पोस्ट साझा करती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)