बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने बहुत कम समय में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. वह अपनी निजी लाइफ को काफी पर्सनल रखती है. हालांकि उन्होंने हाल में अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनका रिलेशनशिप बहुत खराब था.
फातिमा सना शेख हाल ही में 'अजीब दास्तान' में दिखाई दी थी. वह शशांक खेतान की 'मजनू' में भी जयदीप अहलावत के अपॉजिट नजर आईं. फातिमा अपने किरदार के बारे में बात करते-करते अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया. उन्होंने 'लूडो' में निभाए अपने किरदार के बारे में कहा कि उन्हें फिल्म में 'पिंकी' का किरदार बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
लूडो में उनके ऑनस्क्रीन पति का मर्डर के आरोप से पहले एक अफेयर होता है. पिंक अपने पति को बचाने के हर संभव प्रयास करती है. उन्होंने कहा,"मैं तो बिल्कुल भी नहीं हूं 'पतिव्रता लड़की' मेरे साथ कोई ऐसी चीज करे तो दो थप्पड़ मार दूं मैं." बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह रियल लाइफ में एक जहरीले रिलेशनशिप में थी.
यहा देखिए फातिमा सना शेख का इंस्टाग्राम पोस्ट-
ऐसे हाल में गुजरती हैं महिलाएं
फातिमा सना शेख ने कहा,"मेरा भी एक ऐसा ही बुरा रिलेशनशिप था. यह कहना बहुत ही मुश्किल होता है,'हां हम ये कर लेंगे, वो कर लेंगे.' जब आप रिलेशनशिप में होते हैं, यह बहुत कठिन होता है क्योंकि मैं समझती हूं कि कई महिलाएं इससे होकर गुजरती हैं. खास तौर पर तब जब आप काम नहीं कर रही होतीं और आप आर्थिक तौर पर अपने पति पर निर्भर होती हैं."
महिलाओं को कठिनाई
फातिमा ने आगे कहा,"ऐसी एक बुरी शादी से बाहर निकलने में महिलाओं को काफी कठिनाई होती है."
ये भी पढ़ें-
गौतम गंभीर संस्था को अक्षय कुमार ने दिए 1 करोड़ रुपए, बोले- इस मुश्किल समय से जल्द आएंगे बाहर
पिता से निधन से सदमे में हिना खान ने उठाया ये कदम, अब नहीं करेंगी ये काम