कोरोना वायरस के डर से अमिताभ बच्चन ने रविवार को फैंस से मिलने का कार्यक्रम किया रद्द
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसे डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को वैश्विक महामारी घोषित किया था.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकात रविवार को रद्द कर दी. 77 साल के अभिनेता जुहू स्थित अपने आवास जलसा में पिछले 37 साल से अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुलाकात करते रहे हैं.
बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘सभी शुभचिंतकों से विनम्र अनुरोध है कि कृपा कर आज जलसा के द्वार पर नहीं आएं... रविवार को मैं मिलने नहीं आऊंगा.’’
T 3470 - To all Ef and well wishers an earnest request !PLEASE DO NOT COME TO JALSA GATE TODAY .. SUNDAY MEET am not going to come ! Take PRECAUTIONS .. be safe Sunday का दर्शन Jalsa पे cancel है , कृपया कोई वहाँ जमा ना हों आज श्याम को । सुरक्षित रहें🙏🙏🙏 pic.twitter.com/USm4kZBEYo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2020
उन्होंने अपने प्रशंसकों से कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा, ‘‘एहतियात बरतें.. सुरक्षित रहें.’’
बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘जलसा पर रविवार दर्शन रद्द है, कृपया कोई वहां आज शाम एकत्र ना हो.’’
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसे डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को वैश्विक महामारी घोषित किया था. भारत में इस बीमारी के 90 से अधिक मामले सामने आए हैं.
यहां पढ़ें