Fighter Movie Release Date: पहली बार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल है फाइटर (Fighter). इस फिल्म का ऐलान इसी साल ऋतिक के जन्मदिन पर किया गया था वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज की जाएगी लेकिन साल 2023 में. जी हां....फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंन ट्वीट कर लिखा – ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फाइटर 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. 






फिल्म की शूटिंग हो चुकी है शुरू
हाल ही में ऋतिक रोशन ने दीपिका पादुकोण के साथ तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी कि वो अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. ये पहला मौका है जब बॉलीवुड के दो बड़े स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ऋतिक और दीपिका पहले एक साथ किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे. कहा जाता है कि दीपिका केवल उन्हीं फिल्मों के लिए हां करती हैं जिनमें उनका रोल पावरफुल होता है. ऐसे में अगर उन्होंने फाइटर के लिए हां कहा है तो जाहिर है फिल्म में वो दमदार रोल निभाते हुए नजर आएंगे. 


ऋतिक और दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
अगर फाइटर के अलावा दीपिका और ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक रोशन कृष 4 में दिखाई देंगे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया गया है लेकिन फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. वहीं बात करें दीपिका पादुकोण की तो वो रणवीर सिंह के साथ 83 में दिखेंगी. इसके अलावा पठान में एक बार फिर शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं. उनकी झोली में हॉलीवुड की रीमेक द इंटर्न भी है जिसमें अमिताभ बच्चन होंगे. वहीं वो शकुन बत्रा और नाग अश्विन की फिल्म में भी हैं लेकिन फिलहाल फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है. इन फिल्मों में वो सिद्धांत चतुर्वेदी और प्रभास के साथ दिखाई देंगीं.   


ये भी पढ़ेंः रितिक रोशन ने फोटो शेयर कर कियारा आडवाणी से पूछा, ‘क्या ये तुम्हें अच्छा लग रहा है?’ फैंस को आया चक्कर


ये भी पढ़ेंः जब Aamir Khan ने Hrithik Roshan को Rang De Basanti में एक रोल ऑफर करते हुए कहा था, ‘अच्छी फिल्म है कर ले’