फिल्म 'शाहिद' में राजकुमार राव को लेने के लिए प्रोड्यूसर ने किया था मना, हंसल मेहता ने किया खुलासा
Hansal Mehta Shocking Update: शाहिद फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता ने एक्टर राजकुमार राव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
Hansal Mehta Statement: जाने-माने फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने 'शाहिद' फिल्म में राजकुमार राव के काम करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. हंसल मेहता ने बताया कि शाहिद फिल्म के लिए राजकुमार राव को मुख्य भूमिका मे लेने के लिए प्रोड्यूसर्स की सहमति नहीं थी. जबकि हंसल मेहता राजकुमार राव को ही इस फिल्म के लिए कास्ट करना चाहते थे. इसके लिए कैसे भी करके फिल्म निर्माता ने प्रोड्यूसर्स को मनाया और राजकुमार राव के साथ ही इस फिल्म को बनाया.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक हंसल मेहता ने बताया कि, "मुझे शाहिद आजमी की कहानी मिली और मेरी जिंदगी फिर से शुरू हो गई. मुख्य तौर पर मुझे अपनी आवाज फिर से मिल गई और उस आवाज को खोजने में मेरी प्रेरणा राजकुमार थे. शाहिद की स्क्रिप्ट बहुत सारे सितारों को भेजी गई थी, और किसी तरह या तो स्टार मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था या अगर स्टार मेरे साथ काम करना चाहता था, तो वह शाहिद के लिखे जाने के तरीके को बदलना चाहता था. वह कहानी को पूरी तरह से बदल देना चाहते थे. मैंने अपना पैर नीचे रखा और मैंने कहा, 'या तो यह है या यह कुछ नहीं है'.
हंसल मेहता को मिली सफलता
बता दें कि शाहिद, एक वकील की हत्या पर आधारित फिल्म थी, जो कि एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे. शाहिद की हत्या 2010 में हुई थी. इसी घटना पर हंसल मेहता ने एक सफल फिल्म बनाई और 2012 में दर्शकों के लिए पर्दे पर उतारा. अभी हाल ही में हंसल मेहता अपनी नई वेब सीरीज स्कूप को लेकर चर्चा में हैं.
बता दें कि निर्देशक हंसल मेहता की यह फिल्म शाहिद 2012 में रिलीज हुई थी. इसी फिल्म के लिए हंसल मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. वहीं, शाहिद फिल्म के लिए ही एक्टर राजकुमार राव को राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया. इन अवॉर्ड के साथ ही हंसल मेहता ने अपने फैसले को सही साबित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Hansika Motwani को डिजाइनर्स पहनने को नहीं देते थे अपने कपड़े, साउथ की स्टार ने किया खुलासा