Manisha Koirala Movies : बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अब तक एक्ट्रेस बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें से एक फिल्म '1942 : अ लव स्टोरी' भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के दौरान एक डायरेक्टर ने मनीषा से कहा था कि उन्हें जरा भी एक्टिंग का सेंस नहीं है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में किया है. 


डायरेक्टर ने कही ऐसी बात
पिंकविला को दिए हुए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने अपने साथ हुए इस इंसिडेट के बारे में खुल कर बताया है. एक्ट्रेस ने कहा -'जब मुझे 1942 फिल्म के लिए सिलेक्ट किया गया था तब मैं इंडस्ट्री में बहुत नई थी. मैं उस वक्त अपना काम सीख रही थी. उस वक्त जब मुझे एक सीन के लिए स्क्रिप्ट दी गई और मैने रिहर्सल करना शुरू किया. फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे सीन रिहर्स करते हुए देखा था. एक्ट्रेस ने आगे कहा- जैसे ही सीन का पहला टेक हुआ डायरेक्टर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा -'तुम्हें एक्टिंग नहीं आती है. इसके साथ ही डायरेक्टर ने कहा- 'तुम स्क्रिन पर बहुत खराब प्रदर्शन कर रही हो'. 


 



मनीषा ने मांगे 24 घंटे


मनीषा ने डायरेक्टर की इस बात को सीरियसली लिया. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया- 'कहीं न कहीं मुझे भी पता था कि मैं खराब एक्टिंग कर रही हूं'. मैंने अपनी कमियों को सुधारने के लिए डायरेक्टर 24 घंटे का वक्त मांगा. जिससे कि मैं अपने सीन्स की प्रैक्टिस कर सकूं'.  एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैने विधु सर से कहा अगर इसके बाद भी मेरी एक्टिंग आपको सही न लगे तो आप मुझे फिल्म से हटा देना. 


1942 फिल्म 14 अप्रैल 1994 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में मनीषा कोयराला की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. ये फिल्म 4.74 करोड़ के बजट में बनी थी. रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर 6.99 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. इस फिल्म ने मनीषा के करियर को बढ़ावा दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस को 'बॉम्बे', 'अकेले हम अकेले तुम', 'खामोशी: द म्यूजिकल' जैसी फल्मों में काम करने का मौका मिला था. जल्द ही एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी में नजर आने वाली हैं. 


ये भी पढ़ें: Laapataa Ladies Box Office Collection Day 9: 9 दिनों में लापता लेडीज का जलवा, किरण राव की फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा शैतान का असर