फिल्म DON ने पूरे किए 14 साल, डायरेक्टर फरहान अख्तर की पहली पसंद थे ऋतिक रोशन
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन : द चेज बिगिन्स' अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'डॉन' (1978) की रीमेक है, शाहरुख की फिल्म काफी हिट साबित हुई.
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'डॉन' ने आज अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए है. इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी, ईशा कोपिकर और ओम पुरी थे. यह फिल्म 20 अक्टूबर 2006 को रिलीज हुई थी. फिल्म के 14 साल पूरे होने पर फिल्म निर्माताओं ने इसका जश्न मनाते हुए फिल्म के 14 साल पूरे होने पर खुशी व्यक्त की है.
फिल्म के निर्माता व निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्वीट किया-'डॉन को याद रखने की जरूरत नहीं है क्योंकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है डॉन के 14 साल पूरे. फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने भी फिल्म का जिक्र करते हुए ट्वीट किया-'डॉन के 14 साल पूरे हो चुके हैं, और मैं अभी भी शूटिंग के हर दिन को याद रख सकता हूं. क्या खूबसूरत यादें! एक बड़ी वर्चुअल हग और बहुत सारी लव एंड लाइट एक किक टीम के लिए जिसने इस फिल्म को हमारे और दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बनाया है.
Don ko yaad rakhne ki zaroorat nahin kyon ki Don ko bhool jaana namumkin hai. #14YearsOfDon pic.twitter.com/UdXZlIOnAl
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 20, 2020
फिल्म में शाहरुख खान डॉन की भूमिका थे. वहीं बोमन ईरानी ने डिप्टी कमिशनर का किरदार निभाया था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने रोमा और करीना कपूर ने कामिनी का किरदार निभाया था. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का रिक्रिएशन है.
It's #14YearsOfDon already, and I can still remember every day of shoot so vividly. What beautiful memories! A big virtual hug and lots of love & light to a kickass team who made this movie etched in ours and audiences' hearts forever! pic.twitter.com/0cxv1LuRGV
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) October 20, 2020
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसने शाहरुख खान के निगेटिव कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर पेश किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख, डायरेक्टर फरहान की पहली च्वॉइस नहीं थे. फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान को डॉन में एक निगेटिव कैरेक्टर के तौर पर उतारा गया है. वैसे तो शाहरुख बॉलीवुड के रोमांस किंग हैं लेकिन यहां उनके तल्ख अंदाज ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. मजेदार बात ये है कि डॉन के लिए फरहान की पहली पसंद शाहरुख नहीं बल्कि ऋतिक रोशन थे.