बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त रहे व कोरियोग्राफर गणेश हिवरकर और सुशांत के पसर्नल असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे. दोनों का इरादा राजघाट पर भूख हड़ताल पर बैठने का है और ऐसे में दोनों को इससे संबंधित अनुमति का इंतजार है. अगर अनुमति मिली तो इन दोनों के अलावा सुशांत की जिंदगी से प्रेरित 'सुइसाइड ऑर मर्डर' के निर्माता विजय शेखर गुप्ता भी इस भूख हड़ताल का हिस्से बनेंगे.


इसके साथ ही बात करें सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की तो सूत्रों के मुताबिक फिलहाल किसी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा. अभी तक की जो जांच हुई है और जो सबूत मिले हैं उनको रिव्यू कराया जाएगा. बड़ी खबर ये भी है कि एनसीबी के डीजी राकेश अस्थाना आज सुबह दिल्ली लौट गए हैं. कल राकेश अस्थाना ने अभी तक की जांच को लेकर अधिकारियों से बड़ी बैठक की.


बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस की पड़ताल कर रही दिल्ली-मुंबई एनसीबी की टीम से रिपोर्ट लेने खुद डीजी एनसीबी राकेश अस्थाना दिल्ली से मुंबई आए थे. सूत्रों के मुताबिक मुंबई में रविवार को उनकी एनसीबी अधिकारियों से करीब 3 घंटे मीटिंग चली. जिसमें अब तक की एनसीबी की जांच, उसमे मिले सुबूत, गिरफ्तारियां और बॉलीवुड सितारों के पूछताछ में दिये गये जवाबों पर चर्चा हुई.


इतना ही नहीं इस मीटिंग में 2019 में करण जौहर के घर हुई पार्टी के वायरल वीडियो पर भी बातचीत हुई. सूत्रों के ये भी करना है कि इस वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी एनसीबी को मिल चुकी है. जिससे साफ है कि वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. हालांकि करण भी पहले कह चुके है उनके घर में ही पार्टी हुई थी लेकिन उसमें ड्रग्स नहीं ली गई थी.


वहीं बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के बीच रविवार को करण जौहर गोवा से मुंबई पहुंचे हैं. इस मामले में शनिवार को ही एनसीबी ने साफ कर दिया था कि किसी फिल्मी सितारे को दोबारा पूछताछ में शामिल होने का समन नहीं दिया गया है.