सुशांत सिंह पर बन रही है फ़िल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर ?’ दिखाएगी फिल्म इंडस्ट्री का काला सच?
प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि ये फ़िल्म सुशांत के बहाने मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में फैले बेटा-बेटी और भाई-भतीजावाद पर प्रहार करेगी. ये फ़िल्म बॉलीवुड में नए होनहार टैलेंट को किस तरह घेर कर अकेला कर दिया जाता है इससे जुड़े काले सच पर आधारित होगी.
मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में हादसे का शिकार हुए सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों पर 'सुइसाइड ऑर मर्डर ?’ नाम की फ़िल्म बनाने जा रहे प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता और डायरेक्टर तरुणा खनगवाल ने एबीपी न्यूज़ से हुई एक ख़ास बात-चीत की है. इस बात-चीत में उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तुरंत बाद उन्हें ये ख़्याल आया कि सुशांत पर एक फ़िल्म बनानी चाहिए.
बड़े कॉज़ से जुड़ी होगी सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फ़िल्म
प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि ये फ़िल्म सुशांत के बहाने मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में फैले बेटा-बेटी और भाई-भतीजावाद पर प्रहार करेगी. ये फ़िल्म बॉलीवुड में नए होनहार टैलेंट को किस तरह घेर कर अकेला कर दिया जाता है इससे जुड़े काले सच पर आधारित होगी.
दिव्या भारती, ज़िया खान और दिशा सालियान से भी प्रेरित है फ़िल्म
सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फ़िल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर ?’ में बॉलीवुड के उन दूसरे सितारों की कहानी भी घुलीमिली होगी जो कम उम्र में ही बुलंदियों पर पहुंच गए थे लेकिन फ़िल्म जगत की साज़िशों ने उन्हें मौत के दरवाज़े तक पहुंचा दिया. दिव्या भारती, ज़िया खान और दिशा सालियान ऐसी ही शख़्सियतें थीं.
फ़िल्म का डायलॉग है- ‘मेरी भी आत्महत्या कर दी जाएगी’
सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फ़िल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर ?’ का जिस्ट बताने वाला एक महत्वपूर्ण डायलॉग है- ‘मेरी भी आत्महत्या कर दी जाएगी’. इस डायलॉग के माध्यम से निर्माता विजय शेखर गुप्ता ये ज़ाहिर करना चाहते हैं कि मुंबई की फ़िल्म नगरी में आत्म हत्याएँ की नहीं जातीं बल्कि हत्या से आत्महत्या में बदल दी जाती हैं.
बॉलीवुड के ‘बड़े लोगों’ पर इतने बड़े आरोप का आधार क्या है?
एबीपी न्यूज़ के इस प्रश्न के जवाब में फ़िल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता कहते हैं, ''सुशांत सिंह राजपूत की हत्या ने मुझे झकझोर के रख दिया है. निश्चित ही ये हत्या है. मैंने 30 साल दिए हैं मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री को मैं जानता हूं कि वहां क्या होता है और इसीलिए मैं ये फ़िल्म बना रहा हूं. स्टार कास्ट हो गई है. बेसिक तैयारी शुरू हो चुकी है. सुशांत के अलावा, दिव्या भारती, ज़िया खान, दिशा सालियान के मामलों को भी फ़िल्म में दिखाया जाएगा. कुल मिलाकर ये फ़िल्म मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री के नेपोटिज़्म और उसके भीतर काले सच को उजागर करेगी. हम ये फ़िल्म एक मिशन भाव से बना रहे हैं.''