Anuradha Patel Life Facts: एक्ट्रेस अनुराधा पटेल (Anuradha Patel) का नाम 80 और 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेस में शुमार होता है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. जी हां, अनुराधा पटेल ने भले ही कम फिल्मों में काम किया था लेकिन जितनी भी फ़िल्में अनुराधा ने कीं वे सभी ना सिर्फ शानदार थीं बल्कि उनकी खूब चर्चा भी हुई थी. आपको बता दें कि अनुराधा पटेल, लीजेंड्री फिल्ममेकर अशोक कुमार (Ashok Kumar) की नातिन हैं और उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव इन गोवा’ से बॉलीवुड से डेब्यू किया था. आपको बता दें कि अनुराधा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुम्बई में ही हुई थी.
बात यदि फ़िल्मी करियर की करें तो अनुराधा पटेल ने अपनी पहली फिल्म के बाद कई अन्य फिल्मों जैसे ‘अनुराधा’, 'धर्म अधिकारी', 'रुखसत', 'सदा सुहागन' आदि में काम किया था. हालांकि, एक्ट्रेस को सही मायनों में पहचान मिली थी फिल्म ‘उत्सव’ (Utsav) से जो अपने समय की एक हिट फिल्म थी. फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा (Rekha) और अनुराधा पर फिल्माया गया गाना 'मन क्यों बहका रे बहका' काफी पॉपुलर हुआ था.
फिल्म में अनुराधा ने रेखा की दोस्त का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि इस फिल्म की सफलता के बाद अनुराधा फिल्म ‘इजाज़त’ में नज़र आई थीं जिसमें एक्ट्रेस पर फिल्माया गया गाना ‘मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है’ आज तक पॉपुलर है.
आपको बता दें कि अनुराधा की शादी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर कंवलजीत सिंह से हुई है. शादी के बाद अनुराधा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था और वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने लगी थीं. हाल के दिनों में अनुराधा कुछ फिल्मों जैसे - ‘जाने तू या जाने ना’, ‘रेडी’, ‘आएशा’ आदि में छोटे-छोटे रोले में नज़र आई थीं. आपको बताते चलें कि अनुराधा मुंबई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट और ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं.
Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े