बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'युवा' के 16 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था. अभिषेक बच्चन ने फिल्म के 16 साल पूरे होने पर खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिषेक, अजय देवगन और डायरेक्ट मणि रत्नम बात कर रहे हैं और तीनों के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल झलक रही है. फिल्म का क्लाइमैक्स सीन कोलकाता में शूट हुआ था.


अभिषके बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म के इस सीन को याद किया और साथ ही पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से हुई तबाही पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम लिखा, 'वॉव! 16 साल हो गए. यह फोटो कोलकाता में युवा के सेट पर ली गई थी. हम लोग क्लाइमैक्स शूट करने जा रहे थे. एक यादगार शूट था. कोलकाता पर आधारित.'


यहां देखिए अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-





अम्फान तूफान की तबाही से आहत


अभिषेक बच्चन ने अम्फान तूफान हुई तबाही को लेकर कहा, 'कोलकाता की तस्वीरों और वीडियो देखकर दुख हो रहा है. अम्फान तूफान ने काफी तबाही मचाई है.' अभिषेक के इस पोस्ट पर उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा ने काले दिल वाला इमोजी शेयर किया था. एक्टर, कॉमेडियन और एंकर मनीष पॉल ने कहा, 'मेरा फेवरेट कैरेक्टर लल्लन का किरदार आपने निभाया... उफ्फ. आप इसमें कमाल के थे.'


आपको बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन होते हैं और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी उनकी पत्नी का किरदार निभाती हैं. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया था. अजय देवगन एक एक्टिविस्ट का किरदार निभाते हैं, जो स्टुडेंट्स को पॉलिटिक्स में आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.


खुलासा: रामायण के इस सीन के बाद रामानंद सागर को करना पड़ा था कई कानूनी मामलों का सामना