महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते स्टार्स अपने घरों में ही बंद हो गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें जाह्नवी का एकदम नया और मजेदार अंदाज दिख रहा है. वीडियो में जाह्नवी काफी खुश भी नजर आ रही है और एक्ट्रेस की खुशी की मुख्य वजह है कि वह अपनी दोस्त के साथ डांस कर रही हैं.


जाह्नवी कपूर ने डांस के लिए अमेरिकन रैपर कार्डि बी का गाना चुना है. वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'फिल्मफेयर का स्टेज मिस कर रही हूं इसलिए फिलहाल पूलसाइड पर करना होगा.' जाह्नवी के हैशटैग से भी साफ हो रहा है कि वह फिल्मफेयर का बहुत मिस कर रही हैं. जाह्नवी की इस वीडियो को उनकी इंस्टा फैमिली भी काफी पसंद कर रही है. 






ये कोई पहली बार नहीं है जाह्नवी कपूर लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं. आइए दिखाते हैं उनके एक और वायरल वीडियो वाली पोस्ट-






जाह्नवी कपूर अभी कुछ दिन पहले वैकेशन के लिए दोस्तों के साथ मालदीव गई थीं. यहां से उन्होंने बिकिनी और स्विमसूट में तस्वीरें भी शेयर की थीं. जाह्नवी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जाह्नवी ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में वह इशान खट्टर के सामने नजर आई थीं. इसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर बढ़ता गया और फिल्म गुंजन सक्सेना में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ भी हुई.


ये भी पढ़ें-


करीना कपूर-अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म हलचल के सीक्वल पर शुरू हुआ काम, कौन से सितारे होंगे हिस्सा


अनन्या पांडे से मलाइका अरोड़ा तक, एक्ट्रेस ने फैन्स से की वैक्सीन लगवाने की अपील