कोरोना की मार: मजबूरी में तमिल इंडस्ट्री के फिल्म डायरेक्टर आनंद ने खोली किराना की दुकान
कोरोना वायरस महामारी के चलते दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के फिल्ममेकर आनंद ने ग्रोसरी स्टोर खोल लिया है. उनका कहना है कि फिल्म का बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है और अगले साल तक सिनेमाघर नहीं खुलेंगे. इसलिए उन्होंने ग्रोसरी स्टोर खोला.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म बिजनेस में ठप हो गया है. इसे देखते हुए, चेन्नई में रहने वाले फिल्म डायरेक्टर आनंद ने ग्रोसरी स्टोर खोल लिया है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल गुजारने वाले आनंद का कहना है कि देश में फिल्म थियेटर जबतक बंद रहेंगे तबतक फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना मुश्किल है. देश में अगले साल तक सबकुछ बंद रहने वाला है. डायरेक्टर ने अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल ग्रोसरी की दुकान खोलने में किया है.
आनंद बताया कि उन्होंने अपनी सेविंग्स से चेन्नई के मोवलीवक्कम में अपने करीबी दोस्त की बिल्डिंग किराए पर ली है और ग्रोसरी स्टोर शुरू किया है. आनंद ने कहा,'लॉकडाउन के दौरान, मैं अपने घर में बैठा रहा. जब मैंने जाना कि सिर्फ ग्रोसरी और प्रोविजन स्टोर को ही तमिलनाडु में खुलने की अनुमति है, तब मैंने इसे खोलने का फैसला किया. मैं दाल, तेल, चावल सहित सभी तरह के प्रोडक्ट्स को बहुत ही कम दाम पर बेच रहा हूं,जिससे कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सकें. मैं बहुत खुश हूं.'
आनंद ने आगे कहा,'मुझे नहीं लगता कि इस साल फिल्म इंडस्ट्री को अनलॉक करने की योजना है क्योंकि लोग बाहर जाने से डर रहे हैं. मॉल्स, पार्क्स, बीचेस खुलने के बाद ही सिनेमाघर खुलेंगे. उसके बाद ही हमारा करियर है, तब तक मैं अपना ग्रोसरी स्टोर चलाऊंगा. बता दें कि आनंद बजट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'ओरु मझाई नान्गू सारल' और 'मौना मझाई' सहित कई फिल्में डायरेक्ट की हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'थुनिन्थु सेइ' अंतिम चरण में है, जबकि इसका प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और सिर्फ दो ही गाने बचे हुए हैं.
जब ऐश्वर्या राय ने रिजेक्ट की थी हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की तीन फिल्में, बताई थी ये वजह