पॉर्न फिल्म शूटिंग मामला: गहना वशिष्ट समेत तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज, FIR में नहीं है राज कुंद्रा का नाम
अश्लील फिल्म की शूटिंग के मामले में एक और केस मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस FIR में गहना वशिष्ट का नाम है लेकिन राज कुंद्रा का नाम नहीं है.
![पॉर्न फिल्म शूटिंग मामला: गहना वशिष्ट समेत तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज, FIR में नहीं है राज कुंद्रा का नाम FIR filed against gehena vashist and 3 more does not include raj kundra name पॉर्न फिल्म शूटिंग मामला: गहना वशिष्ट समेत तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज, FIR में नहीं है राज कुंद्रा का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/a2122a4b354a8badae2ee3fae09209bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pornography Case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें पॉर्नोग्राफी मामले में थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अश्लील फिल्म की शूटिंग के मामले में एक और केस मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. ये एफआईआर गहना विशिष्ट और अन्य तीन के खिलाफ दर्ज की गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस एफआईआर में राज कुंद्रा का नाम शामिल नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस एफआईआर में गहना वशिष्ट का नाम है लेकिन राज कुंद्रा का नाम नहीं है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बड़े बैनर की फिल्मों में काम देने का झांसा देकर पॉर्न फिल्म बनवाई. अश्लील फिल्म को हॉटशॉट पर अपलोड करने के संदर्भ में ये मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पहले क्राइम ब्रांच को बयान दिया, जिसके बाद मालवणी पुलिस में मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. मुंबई की प्रॉपर्टी सेल जो राज कुंद्रा केस की जांच कर रही है अब वही इस मामले की भी जांच करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार अभी FIR में आरोपी के तौर पर सीधे राज कुंद्रा का नाम नहीं है, लेकिन पीड़िता को बताया गया था कि राज कुंद्रा की कंपनी के लिए शूट किया जा रहा है इसलिए मामले में आगे चल कर राज कुंद्रा पर फिर से शिकंजा कस सकता है. एफआईआर आईपीसी की धारा 392,393,420,34IPC के साथ r/w 66,67 IT Act r/w Indecent exhibition of women's act 3,4,6,7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)