मुम्बई: बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ अक्सर अनाप-शनाप बयान देकर विवादों में रहने वाले एक्टर कमाल आर. खान के खिलाफ मुम्बई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गयी है.


कमाल आर खान, जो‌ कि केआरके के नाम से भी जाने जाते हैं, ने हाल ही में रिषी कपूर की मौत से पहले एक ट्वीट कर उनके लिए लिखा था कि उन्हें अभी दुनिया छोड़कर मत जाना क्योंकि मुम्बई में जल्द ही शराब की दुकानें खुलने वाली हैं.


इससे पहले इरफान खान की मौत के कुछ दिन पहले भी केआरके ने कथित पर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वे अक्सर निर्मातों के साथ अच्छे से पेश नहीं आते हैं... उन्होंने क ई निर्माताओं से पैसे तो लिए, मगर उन फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं की.



ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे कद्दावर अभिनेताओं के खिलाफ केआरके द्वारा ट्वीटर पर की गयी इन दोनों टिप्पणियों का संज्ञा लेते हुए शिवेसेना के कोर कमिटी के सदस्य राहुल कनाल ने केआरके के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई है.


उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को 67 वर्षीय रिषी कपूर की कैंसर से मौत हो गयी थी, जबकि उसके एक दिन पहले न्यूरोएंडोक्रिन जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह गये थे.