Police complaint filed against Allu Arjun : 'पुष्पा' से सबके दिलो के दिमाग पर छा जाने वाले अल्लू अर्जुन एक मुसीबत में फंस गए हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक शैक्षिक संस्थानों का प्रचार करने को लेकर पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की आलोचना की है. सामाजिक कार्यकर्ता कोठा उपेंद्र रेड्डी ने दावा किया कि विशेष विज्ञापन, जिसमें अल्लू अर्जुन को चेहरे के रूप में दिखाया गया था, भ्रामक था और गलत जानकारी दे रहा था.
सामाजिक कार्यकर्ता ने इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ विज्ञापन में आने के लिए और श्री चैतन्य शैक्षिक संस्थानों ( Sri Chaitanya Educational Institutions) के खिलाफ फर्जी जानकारी प्रदान करने के लिए अंबरपेट पुलिस में शिकायत दर्ज की. कोठा उपेंद्र रेड्डी ने आग्रह किया कि, लोगों को धोखा देने के लिए अल्लू अर्जुन और श्री चैतन्य शैक्षिक संस्थानों ( Sri Chaitanya Educational Institutions) पर मुकदमा चलाया जाए.
इससे पहले अल्लू अर्जुन को एक फूड डिलिवरी ऐप की मार्केटिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, और उन्हें सरकारी परिवहन सेवाओं की अवहेलना करके एक बाइक ऐप को बढ़ावा देने के लिए चेतावनी दी गई थी.
अल्लू ने किया इस विज्ञापन से इनकार...
आपको बता दें कि 'पुष्पा द राईज' के स्टार अल्लू अर्जुन वैसे अपने फैंस के लिए पान मसाला की करोड़ों की डील का ऑफर ठुकरा चुके हैं. दरअसल, अल्लू अर्जुन को तंबाकू ब्रांड का टीवी कमर्शियल करने का ऑफर मिला था. इस ऐड के लिए अल्लू अर्जुन को भारी-भरकम फीस दी जा रही थी. लेकिन 'पुष्पा राज' ने कभी अपने उसूलों के सामने झुकना नहीं सीखा. अल्लू अर्जुन ने इस ऑफर को ठुकराते हुए फैंस को बताया था कि वोो कोई भी ऐसा ऐड नहीं करना चाहेंगे जिससे लोग मिसगाइड हो जाएं. अल्लू अर्जुन अपने टीवी कमर्शियल्स को काफी जिम्मेदारी से चूज़ करते हैं.