Firoz Khan चाहते थे Mumtaz से शादी करना, लेकिन इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार
70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और खूब सफलता हासिल की थी. उन्होंने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
![Firoz Khan चाहते थे Mumtaz से शादी करना, लेकिन इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार Firoz Khan wanted to marry Mumtaz but because of this reason the actress refused his proposal Firoz Khan चाहते थे Mumtaz से शादी करना, लेकिन इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/04eec982f4aec6655fd0a2b1e517c1c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firoz Khan-Mumtaz: एक्ट्रेस मुमताज़ ने कई सालों तक अपनी अदाकारी और खूबसूरती के ज़रिए फैंस के दिलों पर राज किया था. उन्होंने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. पर्दे पर उनकी जोड़ी को राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के साथ बहुत पसंद किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शम्मी कपूर तो मुमताज से शादी भी करना चाहते थे, मगर एक्ट्रेस ने शादी से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, फिरोज खान (Firoz Khan) भी मुमताज़ (Mumtaz) से शादी करना चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद मुमताज़ (Mumtaz) ने एक इंटरव्यू में किया था.
View this post on Instagram
जब इंटरव्यू में मुमताज से पूछा गया, 'उन्होंने फिरोज खान के शादी के प्रपोजल को क्यों ठुकरा दिया था?' इस पर मुमताज ने कहा था, 'उन्होंने मुझे कभी भी शादी के लिए प्रपोज नहीं किया. उनकी पहले से ही एक गर्लफ्रेंड थी जो बहुत खूबसूरत थी उनसे बेहद प्यार भी करती थी. लेकिन मैं ये नहीं जानती कि वो दोनों अलग क्यों हो गए थे.'
View this post on Instagram
मुमताज ने आगे कहा, 'मैं और फिरोज बहुत अच्छे दोस्त थे. वो मेरे साथ हर बात, हर चीज शेयर करता था. उनकी आंखों में मैंने आंसू तक देखे हैं. शम्मी जी और फिरोज से कोई भी महिला प्यार कर सकती थी. मगर फिरोज से शादी करने का मतलब तालाब में छलांग लगाने के जैसा था. शम्मी कपूर के समय से पहले ही मेरा दिल टूट चुका था. मैं दोबारा ऐसा नहीं चाहती थी. इसी वजह से हमने दोस्ती तक ही अपने रिश्ते को सीमित रखा.'
यह भी पढ़ेंः
Mumtaz ने की शादी तो टूट गया था Rajesh Khanna का दिल, खुद एक्ट्रेस ने बताई थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)