मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई
विराट और अनुष्का पैरेंट्स बन गए हैं. उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं. ऐसे मौके पर विराट के भाई ने ऐसा क्या किया कि उन्हें अब सफाई देनी पड़ रही है.
![मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई First picture of Virat Kohli and Anushka Sharma baby is not her pic, clarifies Vikas Kohli मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12210711/BeFunky-collage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया. ये खुशखबरी खुद विराट कोहली ने फैंस और चाहने वालों को सुनाई. इसके तुरंत बाद उन्हें शुभकामनाएं मिलने लगीं. इस मौक पर विराट के भाई विकास ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और बधाई दी. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भारी गलती कर दी.
जो तस्वीर विकास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की उसमें छोटे बच्चे का पांव दिख रहा था. इसके बाद ऐसी खबरें बन गईं कि ये विराट-अनुष्का की बेटी की पहली तस्वीर है. इसे पोस्ट करते हुए विकास कोहली ने लिखा था कि हमारे घर में एक नन्ही परी आई है.
View this post on Instagram
आज विकास ने सफाई दी है कि ये इंटरनेट से ली गई एक रैंडम तस्वीर है ना कि विराट और अनुष्का की बेटी की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ''जो तस्वीर मैंने पोस्ट की थी वो रैंडम तस्वीर है, वो बेबी की ओरिजनल फोटो नहीं है. कुछ मीडिया हाउस इसे बेबी की पहली तस्वीर बता रहे हैं, इसलिए मैं ये पोस्ट कर रहा हूं.''
View this post on Instagram
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिता बनने की खुशखबरी देते हुए ट्विटर प लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.''
इसके बाद से ही बेटी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम अनवी रखा है. हालांकि इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें-
इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi, देखें INSIDE तस्वीरें
Pics: बेटी को जन्म देने के बाद वायरल हो रही हैं अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें, यहां देखिए
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी ही तेवर वाली होगी बिटिया- ज्योतिषाचार्य
कभी जेठ तो कभी ससुर, फिल्मी पर्दे पर कलाकारों ने रिश्तेदारों संग ही लड़ाया इश्क, खूब जमी जोड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)