फिटनेट की क्वीन Malaika Arora ने अपने Coco के साथ खेलते हुए वीडियो किया शेयर
हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने Doggy कोको के साथ खेलने के साथ-साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेट की क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने Doggy Coco के साथ खेलने का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. 47 साल की अभिनेत्री मलाइका अपने Doggy Coco के पीछे भागती हुई दिखाई दीं और साथ ही डांस करती हुई भी नज़र आईं. मलाइका अरोड़ा अपने योग वीडियो और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस अपने फैन्स के साथ और उनके लिए ब्यूटी टिप्स, कुकिंग टिप्स से लेकर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खास बात को अकसर शेयर किया है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस वीडियो में अपने Puppy के साथ खेलती हुई दिखाई दीं और Coco भी उनके साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दिया. मलाइका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कोको के साथ ये मेरी रोज का दौड़भाग है. इसके लिए ढेर सारा प्यार है. लेकिन मैं कास्पर के लिए ऐसा नहीं कह सकती क्योंकि वह कोको को डराता है.’ इस वीडियो को अभी तक 9.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैन्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने एक सफेद टैंक टॉप के साथ ब्लैक जिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं और वो सफेद स्नीकर्स और बालों को बांधे हुए दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा की डांस वीडियो हो या टिप्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती. 'छैंया छैंया' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे सुपरहिट सॉन्ग उन्होंने दिए हैं. मलाइका अरोड़ा आखिरी बार टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज दिखाई दी थीं.