चौथी बार दादी बनकर काफी खुश हैं Sharmila Tagore, लेकिन अब तक नहीं की पटौदी परिवार के नए सदस्य से मुलाकात, ये है कारण
Bollywood: आमतौर पर दादी ही सबसे पहले पोते का वेलकम करती हैं लेकिन शर्मिला टैगोर अब तक बेटे सैफ के लाडले को नहीं देख सकी हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.
![चौथी बार दादी बनकर काफी खुश हैं Sharmila Tagore, लेकिन अब तक नहीं की पटौदी परिवार के नए सदस्य से मुलाकात, ये है कारण For this reason sharmila Tagore has not met Saif Ali Khan and Kareena Kapoor's new born चौथी बार दादी बनकर काफी खुश हैं Sharmila Tagore, लेकिन अब तक नहीं की पटौदी परिवार के नए सदस्य से मुलाकात, ये है कारण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/05122951/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
21 फरवरी को करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है जिससे कपूर परिवार तो खुश है ही साथ ही पटौदी परिवार भी अपने नए चिराग के आने से फूले नहीं समा रहा है. खासतौर से शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) जो चौथी बार दादी बनी हैं. इब्राहिम खान(Ibrahim Khan), सारा अली खान(Sara Ali Khan), तैमूर(Taimoor) और अब तैमूर के छोटे भाई ने शर्मिला को फिर से खुशी दी है. लेकिन खास बात ये है कि शर्मिला अब तक अपने नन्हें पोते को नहीं देख पाई हैं. आमतौर पर दादी ही सबसे पहले पोते का वेलकम करती हैं लेकिन दादी शर्मिला अब तक बेटे सैफ के वंश को नहीं देख सकी हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.
मुंबई में नहीं हैं शर्मिला
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शर्मिला टैगोर फिलहाल मुंबई में है ही नहीं. कहा जा रहा है कि वो इस वक्त दिल्ली में हैं. वो किन्ही कारणों से मुंबई नहीं जा पा रही हैं. यही कारण है कि अब तक वो सैफ के तीसरे लाडले से मुलाकात नहीं कर सकी हैं. हालांकि, ये बात भी पक्की नहीं है कि जब शर्मिला मुंबई पहुचेंगी तो सीधे लाडले से मिलेंगी क्योंकि कोरोना काल के चलते पूरा परिवार काफी सतर्क है और किसी तरह की चूक न हो इसलिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
इंडस्ट्री से मिल रही हैं बंधाईयां
करीना और सैफ के घर एक बार फिर खुशियां आई है जिसके चलते पूरी इंडस्ट्री और उनके करीबी लोग उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, सोहा अली खान उनके घर के बाहर स्पॉट हुए थे तो वहीं बड़ी बहन सारा अली खान भी ढेरों गिफ्ट्स लेकर उनसे मिलने पहुंची थीं. करीना के घर के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया था. फैंस भी करीना के लाडले की तस्वीर देखने के लिए बेकरार हैं लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने कोई झलक नहीं दिखाई है. और न ही नाम का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ेंः जब Rekha ने कर दी Kapil Sharma की बोलती बंद, कहा-'कोई दिखाने की चीज़ हो तो मैं दिखाऊं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)