फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन हीरो जिन्होंने घायल, घातक, दामिनी, गदर जैसी ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं. आप समझ ही गए होंगे कि हम किनकी बात कर रहे हैं. आज भी स्क्रीन पर इनका जादू खूब चलता है. अपने करियर के दौरान सनी ने कई सुपरहिट बड़ी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड में दो एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं जिन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ काम करने से साफ इंकार कर दिया था. 


जी हां...इस बात का खुलासा खुद सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. और बताया कि उनके साथ फिल्म करने के लिए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और श्रीदेवी (Sridevi) को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.  


घायल के लिए श्रीदेवी थी पहली पसंद



ये बात शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि सनी देओल की घायल के लिए पहले श्रीदेवी को ही अप्रोच किया गया था. ये सनी की बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में सनी की जोड़ी मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ नज़र आई थी लेकिन उनसे पहले इस रोल के लिए श्रीदेवी ही पहली पसंद थीं. सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था - ‘मैंने अपनी फिल्म 'घायल' के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।’ जिसके बाद मीनाक्षी को फाइनल किया गया. वहीं एक फिल्म के सिए सनी ने ऐश्वर्या राय को भी अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने भी उस फिल्म के लिए ‘ना’ कर दी. 


साथ काम न करने की यह थी वजह



हालांकि अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या था कि दोनों ही एक्ट्रेस ने सनी के साथ काम करने से इंकार कर दिया. दरअसल, ये वो दौर था जब  बॉलीवुड की अभिनेत्रियां उन फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं होती थीं जिनमें उनका रोल हीरो से किसी भी तरह से कम हो. घायल फिल्म(Ghayal Movie) में सनी देओल का पावरफुल रोल था. यही कारण था कि श्रीदेवी ने इस फिल्म से दूरी बना ली. हालांकि ऐसा नहीं है कि इन्होंने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की. बल्कि श्रीदेवी व सनी की जोड़ी ‘चालबाज़’, ‘निगाहें’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी है और दोनों की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा सनी व ऐश्वर्या राय भी साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शहीद' में नज़र आ चुके हैं.