अपने फेवरेट खाने के आगे डाइट प्लान भूल जाते हैं ये टीवी स्टार्स, गोलगप्पे से लेकर पिज्जा खाते दिखाई दिए सितारे
टीवी सितारे अपनी डाइट को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. यही वजह है की ज्यादातर डाइट वाला ही खाना खाते हैं और अपने आप को फिट रखने की कोशिश करते है.
![अपने फेवरेट खाने के आगे डाइट प्लान भूल जाते हैं ये टीवी स्टार्स, गोलगप्पे से लेकर पिज्जा खाते दिखाई दिए सितारे Forget your diet plan in front of your favorite food, these TV stars, from Golgappa to Pizza have been seen eating stars अपने फेवरेट खाने के आगे डाइट प्लान भूल जाते हैं ये टीवी स्टार्स, गोलगप्पे से लेकर पिज्जा खाते दिखाई दिए सितारे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/19041436/collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपना फेवरेट खाना कौन नहीं खाना चाहता और अगर फेवरेट खाने में गोलगप्पे, पिज्जा की बात आ जाए तो हर किसी के मुंह में पानी आना लाजमी है चाहे फिर वो टीवी ही स्टार क्यों न हो जो हर टाइम अपनी डाइट के प्लान पर ही पूरे दिन का खाना खाते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही टीवी सितारों और उनके फेवरेट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
हिना खान
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है हिना खान का जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा गंभीर रहती हैं. हिना खान को कश्मीरी वाजवान और मुलगई चिकन खाना बहुत पसंद आता है. वाजवान को चखने के लिए तो हिना खान हमेशा ही तैयार रहती हैं.
पार्थ समथान
View this post on InstagramNeed any locks for the lockdown ?????????? #europediaries❤️ #rheinfall
टीवी एक्टर पार्थ को भी बिरयानी खाने में बहुत मजा आता है. चिकन बिरयानी के आगे तो पार्थ समथान सब कुछ भूल जाते हैं.
आशा नेगी
View this post on Instagram1. When I cooked pulav✨ 2. Extra roasted pulav???? #throwback#lockdowncooking
आशा नेगी को भी बाहर का खाना बहुत पसंद आता है. आशा नेगी हमेशा चॉकलेट खाने के लिए तैयार रहतीं हैं. इसके अलावा आशा नेगी को बटर चिकन, सीफूड और चावल बहुत पसंद आते हैं. आशा नेगी तेज मिर्च मसाले वाले पकवान मजे से खाती हैं.
करण वाही
View this post on Instagram
टीवी एक्टर करण वाही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. करण वाही को इटैलियन फूड बहुत पसंद है. इटैलियन खाना खाने के लिए करण वाही कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाते हैं.
सनाया ईरानी
टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी अपनी फिटनेट को लेकर काफी एक्टिव रहती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनाया ईरानी एक नंबर की फूडी हैं. सनाया ईरानी गोलगप्पे और सेवपुरी पर जान छिड़कती हैं. इसके अलावा वो घर के खाने को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)