अमेरिकन एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस जोए पारकर का 24 साल की उम्र में निधन हो गया. जोए पारकर के मंगेतर जय कैंपवेल के मुताबिक, जोए सोई हुईं थी, सोने के दौरान ही उनका निधन हुआ. जय इस जानकारी को गो फंड मी पेज के जरिए दी, जिससे की उनके अंतिम संस्कार की मीडिया में कवर किया जा सके.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जोए ने कुछ महीने पहले ही एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ा था और हाल ही में उनकी जय कैंपवेल से सगाई हुई थी. वह नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए अमेरिका के टेक्सास में रहने लगी थीं. गो फंडी मी पेज पर दी जोए के मंगेतर जय कैंपवेल ने लिखा कि 12 सितंबर की रात 2 बजे सोते वक्त जोए का निधन हुआ.
खुश रहने लगीं थी जोए
कैंपवेल ने लिखा,"एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद जोए पारकर अपने परिवार के पास टेक्सास में आ गई थी. अपने परिवार के पास आकर उन्होंने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. वह काफी अच्छी शुरुआत कर रही थीं और हाल ही में अपनी सगाई का ऐलान किया था और वह पहली बार अपनी जिंदगी में इतनी खुश थीं."
ट्विटर पर थीं एक्टिव
जोए पारकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उनके 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे. उनकी मौत के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फॉलोवर्स संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. जोए पारकर के दोस्त और उनके साथ काम करने वाले लोग भी उनकी निधन पर दुख व्यक्त कर रहे है.
एडल्ट परफ़ॉर्मर्स गिल्ड जताया दुख
खबरों के मुताबिक, उन्हें वेलेंटाइन डे के सरप्राइज में अपीयरेंस के लिए 2017 में एवीएन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ वर्चुअलस रियलिटी सीन के लिए नामांकित किया गया था. एडल्ट परफ़ॉर्मर्स गिल्ड ने अपना दुख व्यक्त किया और ट्वीट किया, "जोए पार्कर के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया. हम उसके परिवार, प्रियजनों और फैंस को अपनी ताकत और प्यार भेज रहे हैं."
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- कौन सी थाली दी है जया जी ने