Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor Gurucharan Singh was offered Bigg Boss twice: कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोढ़ी के किरदार में नज़र आने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर क्या है इसके बारे में आपको बताएंगे उससे पहले जान लीजिए कि टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी के किरदार से पॉपुलर हुए गुरुचरण ने यह शो पिछले साल ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद से ही गुरुचरण कैमरे से दूर हैं. अब खबर ये है कि गुरुचरण को रियलिटी शो बिग बॉस से दो बार ऑफर आया था लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई. 



Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढ़ीजी को मिला था Bigg Boss का ऑफर लेकिन नहीं बन पाई बात


 
गुरुचरण बताते हैं, ‘हां, मुझे फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस ओटीटी और सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस के 15वें सीजन, दोनों जगहों से एप्रोच किया गया था’. एक्टर आगे बताते हैं कि, ‘हालांकि, दोनों ही जगहों पर बात कुछ बन नहीं पाई थी, दोनों ही मौकों पर बात बीच में ही ख़त्म हो गई थी. मैं बिग बॉस के मेकर्स से मिला था और मेरा बिग बॉस ओटीटी में जाना लगभग तय था, मैने पैसों को लेकर भी डिस्कस किया था लेकिन उसके बाद मेरे से किसी ने कांटेक्ट ही नहीं किया. वो मुझे शो में लेना चाहते थे लेकिन वो बात फिर कभी आगे नहीं बढ़ीं’. 




 
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी को एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने जीता था वहीं, निशांत भट्ट इसके पहले रनरअप बने थे. वहीं, बिग बॉस ओटीटी के तीन प्लेयर्स निशांत, प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी को बिग बॉस के 15वें सीजन में खेलने का मौक़ा मिला है.


Shehnaaz Gill Interview: Shehnaaz Gill ने खुद को बताया बिग बॉस की हीरोइन, 'हीरो कोई और था' कह कर Sidharth Shukla को किया याद


 Ajay Devgn-Bear Grills: बेयर ग्रिल्स के साथ हिंद महासागर में उतरे अजय देवगन, बोले- मैंने जो किया वो बिल्कुल अलग था