सुशांत के सुसाइड पर फरहान ने लिखी कविता, फिल्म इंडस्ट्री पर कसा तंज- मगरमच्छों को आंसू बहाने दो
फरहान ने अपनी इस कविता के माध्यम से बॉलीवुड के दिखावे और ढोंग पर तंज कसा है और साथ ही इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों के प्रति इसके व्यवहार की आलोचना की है.
![सुशांत के सुसाइड पर फरहान ने लिखी कविता, फिल्म इंडस्ट्री पर कसा तंज- मगरमच्छों को आंसू बहाने दो Frahan Akhtar recites poem on the death of sushant singh rajput criticises fake tears of film industry सुशांत के सुसाइड पर फरहान ने लिखी कविता, फिल्म इंडस्ट्री पर कसा तंज- मगरमच्छों को आंसू बहाने दो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/17004005/farhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए एक कविता लिखी है. फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस कविता को साझा किया है. फरहान ने अपनी इस कविता के माध्यम से बॉलीवुड के दिखावे और ढोंग पर तंज कसा है और साथ ही इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों के प्रति इसके व्यवहार की आलोचना की है. फरहान ने लिखा:
"सो जाओ मेरे भाई सो जाओ गिद्धों को इकट्ठा होने दो और मगरमच्छों को रोने दो सर्कस के परफॉमर्स को करतब दिखाने दो आवाजों को उठने दो इंसान के दिलों में अंधेरे को गहरा होने दो सो जाओ मेरे भाई सो जाओ तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत, बहुत जल्दी चले गए."
सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने आवास में रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे. वह महज 34 साल के. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत ने स्टार प्लस के शो किस देश में है मेरा दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले शो पवित्र रिश्ता में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे. पवित्र रिश्ता से लोकप्रियता हासिल करने के बाद एक्टर जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने काय पो चे के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. सुशांत के सुसाइड की मिस्ट्री अभी तक सुलझी नहीं है हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)