मुंबई: आध्यात्मिक गुरु के तौर पर दुनिया भर में मशहूर श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है. आज 13 मई को श्री श्री रवि शंकर के जन्मदिन के मौके पर उन पर फिल्म बनने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.


श्री श्री रविशंकर पर बनने वाली फिल्म का नाम 'फ्री- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ गुरुदेव श्री श्री रविशंकर' रखा गया है, जिसे भव्य तौर पर बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को दुनिया के 150 देशों में कुल 21 भाषाओं में रिलीज करने की योजना इस फिल्म के मेकर्स ने बनाई है. हालांकि फिल्म बनाने के ऐलान के साथ अभी इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि इस फिल्म में श्री श्री रविशंकर का किरदार कौन-सा अभिनेता निभाएगा.


वो कोई नया चेहरा होगा या फिर बॉलीवुड का ही कोई नामी चेहरा होगा. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. फिल्म को लेकर और तमाम बड़े फैसले लिए जाने बाकी हैं. इसके लेकर मेकर्स बाद में ऐलान करेंगे.' वहीं 'फ्री- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर' में आध्यात्मिक गुरु की जिंदगी के शुरुआती जिंदगी को पर्दे पर दर्शाया जाएगा. फिल्म में श्री श्री रविशंकर के आध्यात्मिक गुरु बनने और अपने आध्यात्मिक कार्यों को दुनिया भर के तमाम लोगों को प्रभावित करने की कहानी को प्रमुखता दे दिखाया जाएगा.


ये करेंगे निर्देशन


इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन की कंपनी 'सनडायल एंटरटेनमेंट' और 'लायका ग्रुप' के जरिए साझा तौर पर किया जाएगा. 'फ्री- द अन्टोल्ड स्टोरी ऑफ गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर' के निर्देशन की कमान मॉन्टू बस्सी को सौंपी गई है. उन्होंने ही इस फिल्म का लेखन भी किया है. सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया, 'लॉकडाउन की पाबंदियों के खत्म होने के बाद शूटिंग शुरू करने का फैसला किया जाएगा और तब तक फिल्म के निर्माण से जुड़ी तमाम तैयारियों पर ध्यान दिया जाएगा.'