दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है F.R.I.E.N.D.S Reunion, सोशल मीडिया पर क्रेजी हुए फैन्स
पॉपुलर शो फ्रेंड्स अपने नए अंदाज में फैन्स का दिल जीतने आ रहा है. लोग लंबे समय से इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. अब इसका टीजर रिलीज होते ही फैन्स भी क्रेजी हो गए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पॉपुलर शो फ्रेंड्स अपने बिल्कुल नए अवतार में रिलीज होने वाला है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसका टीजर भी सामने आ चुका है. इस टीजर में जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड शिमर की दोस्ती एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. टीजर की शुरुआत ही ऐसे होती है कि दोस्ती की एक नई कहानी नजर आती है.
टीजर की शुरुआत इन सभी सितारों की बैक क्लिप से होती है. क्लिप की शुरुआत शो के थीम सॉन्ग इंस्ट्रूमेंटल वर्जन से होती है जो है- I'll be there for you. मेकर्स इसमें एपिसोड का नाम भी अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में देते हैं. इस शो का प्रीमियर एचबीओ मैक्स पर 27 मई को किया जाएगा. जेनिफर एनिस्टन के कातिलाना लुक को देखने के लिए फैन्स बेहद उत्सुक हैं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी टीजर शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस शो को लेकर फैन्स की उत्सुकता इस बात से लगाई जा सकती है कि टीजर के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. इसमें जेनिफर के डायलॉग को भी लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.
Friends fan right now !!! I am fine 😭😭 #FriendsReunion #Friends pic.twitter.com/IQEzL0mmTE
— divya tiwari (@tiwaridivyat94) May 13, 2021
i may cry, we are going back home #FriendsReunion 🤍 pic.twitter.com/2iuFzpaj9A
— gab (@jenanist) May 13, 2021
this meme has finally come into full circle. #FriendsReunion pic.twitter.com/i16nL7L3Ey
— nicole (@anistonily) May 13, 2021
Can I be more happy.....!!!! 😁😁#FriendsReunion pic.twitter.com/wyepzhVwXN
— memology.inc (@MemologyI) May 14, 2021
इतना ही नहीं शो के प्रीमियर के मौके पर भी की खास मेहमान शामिल होंगे. इसमें लेडी गागा, जस्टिन बीबर, सिंडी क्रोफोर्ड, लैरी हैंकिन, जेम्स माइकल टेलर, मलाला यूसुफजई, थॉमस लेनॉन, क्रिस्टिना पिकल्स का नाम शामिल है. फ्रेंड्स सबसे पहले 1994 से 2004 के बीच एनबीसी पर एयर किया गया था. इसे डेविड क्रेन, मार्टा कॉफमैन ने बनाया था. शो को 2002 में प्राइम टाइम बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए एम्मी अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें