'फ्रेंड्स : द रीयूनियन' को पूरे भारत में 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा
वेब सीरीज 'फ्रेंड्स : द रीयूनियन' भारत में Zee5 पर स्ट्रीम हो रहा है. सिनेमा लवर्स को इस सीरिज का बेसब्री से इंतजार था. पहले दिन इस सीरिज को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'फ्रेंड्स : द रीयूनियन' को गुरुवार को रिलीज होने पर इसे देशभर से 10 लाख से ज्यादा लोगों देख चुके हैं. दुनियाभर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर छह टाइटैनिक दोस्तों की वापसी को देखकर भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया दी है और शो को लेकर चर्चा लगातार बढ़ रही है.
जी के डिजिटल व्यवसायों और प्लेटफार्मो के अध्यक्ष अमित गोयनका ने कहा, "चैनल जी5 पर 'फ्रेंड्स : द रीयूनियन' को देशभर से दस लाख से अधिक व्यूज और काउंटिंग के साथ मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर हम बेहद खुश हैं. दर्शकों की सेवा में इसे लाखों स्क्रीनों पर निर्बाध रूप से स्ट्रीम करके हमें बेहद गर्व महसूस होता है."
104 मिनट का रीयूनियन स्पेशल एक अनस्क्रिप्टेड शो है जो जेनिफर एनिस्टन, कटेर्नी कॉक्स, लिसा क्रुडो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर को खुद के रूप में वापस लाता है. इस शो में रेचल ग्रीन, मोनिका गेलर, फोबे बफे, जॉय, ट्रिबियानी, चांडलर बिंग और रॉस गेलर के रूप में उनका कार्यकाल फिर से जीवंत हो उठा है.
इसके निर्देशक हैं बेन विंस्टन. अन्य कलाकारों में मैगी व्हीलर (जेनिस), टॉम सेलेक (रिचर्ड) और जेम्स माइकल टायलर (गुंथर) शामिल हैं. इसके अलावा, जस्टिन बीबर, लेडी गागा, सिंडी क्रॉफर्ड और कारा डेलेविंगने जैसी कई हस्तियां इसमें कैमियो कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-
जेठालाल से लेकर चंपकलाल तक, जानिए Taarak Mehta के एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं ये सितारे