बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता है. अक्सर किसी क्रिकेटर के साथ बॉलीवुड की किसी हसीना का अफेयर सुनने को मिल ही जाता है. वहीं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा की सगाई से पहले कई और बॉलीवुड हसीनाए क्रिकेटर्स के साथ शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं.
इसीलिए आज की स्टोरी उन बॉलीवुड हसीनाओं के नाम जिन्होंने फिल्मी हीरो को छोड़कर क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ शादी की है.
हेज़ल कीच- बॉलीवुड एक्ट्रेस हेज़ल कीच ने साल 2016 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह से शादी की थी. आपको बता दें कि हेज़ल ने सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में करीना कपूर की सहेली का किरदार निभाया था.
सागरिका घाटके- शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'चक दे इंडिया' से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटके ने साल 2017 में टीम इंडिया के मशहूर गेंदबाज़ ज़हीर खान से शादी की. दोनों को पहली बार युवराज सिंह की शादी में एक साथ देखा गया था.
अनुष्का शर्मा- अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने साल 2017 में इटली में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. दोनों पहली बार साल 2013 में एक एड फिल्म के लिए मिले थे जिसके बाद अनुष्का और विराट को एक-दूसरे से प्यार हो गया. लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
गीता बसरा- फिल्म 'द ट्रेन' की खूबसूरत एक्ट्रेस गीता बसरा ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर गेंदबाज़ हरभजन सिंह से साल 2015 में शादी की थी. हालांकि शादी से पहले गीता और हरभजन अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ख़ामोश ही रहे .
संगीता बिजलानी- 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने साल 1996 में शादी की थी, हालांकि दोनों की शादी ज्यादा लंबी नही चली और साल 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया था. आपको बता दें कि संगीता बिजलानी, सलमान खान के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. कहा जाता है कि सलमान और संगीता एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, इतना ही नहीं दोनों की शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन आखिरी वक्त में वो शादी हो ना सकी.