आयुष्मान खुराना से लेकर कीर्ति कुल्हारी तक ये हैं 5 सितारे जिन्होंने अपने दम पर हासिल की कामयाबी
जब बॉलीवुड में 'सेल्फ मेड स्टार्स' की बात होती है तो हमें शाहरुख खान, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे सितारों के नाम याद आते हैं, लेकिन ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती
जब बॉलीवुड में 'सेल्फ मेड स्टार्स' की बात होती है तो हमें शाहरुख खान, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे सितारों के नाम याद आते हैं, लेकिन ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. सेल्फ मेड स्टार्स की लिस्ट में कई और कलाकारों के नाम शामिल हैं. तो चलिए आज की स्टोरी में जानते हैं उस एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.
1. सिद्धांत चतुर्वेदी- फिल्म 'गली बॉय' से लाइम लाइट में आने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपने पिता की तरह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. फिल्म ''गली बॉय' के लिए सिंद्धांत को बेस्ट डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. जल्दी ही सिद्धांत अपनी अगली फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.
2. आयुष्मान खुराना- साल 2012 में आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'विक्की डोनर' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उससे पहले वो दिल्ली में एक रेडियो जॉकी की नौकरी किया करते थे. आज वो अपनी फिल्मों में दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं. दर्शकों को ये उम्मीद रहती है कि उन्हें आयुष्मान की फिल्मों में कुछ अलग देखने को मिलेगा.
3. तापसी पन्नू- एक वक्त था जब तापसी को फिल्मों में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज अपनी मेहनत से तापसी उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां वो अपनी पसंद की फिल्में चुन रही हैं. तापसी ने 'थप्पड़', 'गेम ओवर', 'पिंक' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है.
4. कार्तिक आर्यन- आज करोड़ो दिलों पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म के एक मोनोलॉग ने कार्तिक के करियर को नई उड़ान दी थी. आज कार्तिक के पास कई बड़ी फिल्में हैं जिनमें वो बहुत जल्द दिखाई देने वाले हैं.
5. कीर्ती कुल्हारी- कहा जाता है कि अगर आपमें हुनर है तो वो कभी बेकार नहीं जाता. इस बात को एक्ट्रेस कीर्ती कुल्हारी ने भी सही साबित किया है. 'पिंक', 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मिशन मंगल' जैसी कई और फिल्मों में कीर्ती ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीता.