29 अगस्त यानि आज के दिन पूरा भारत नेशनल स्पोर्ट्स दिवस मनाता है. आपको बता दें कि इस दिन भारतीय हॉकी टीम के मशहूर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होता है. पिछले कई सालों में बॉलीवुड में खेल पर आधारित कई फिल्में बनी जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया. तो चलिए आज की इस खास पेशकश में बात करते हैं उन्हीं फिल्मों के बारे में.



'चक दे इंडिया'- शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'चद दे इंडिया' साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म हॉकी के खेल पर आधारित थी जिसे शिमित अमीन ने डायरेक्ट किया था.



'मैरी कॉम' - प्रियंका चोपड़ा की साल 2014 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है जिसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था.


'गोल्ड'- साल 2018 में आई अक्षय कुमार की ये फिल्म भी हॉकी टीम पर आधारित है. अक्षय के अलावा इस फिल्म में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की डायरेक्टर रीमा कागती हैं.



'दंगल'- अमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की शानदार फिल्म 'दंगल' साल 2016 में रिलीज़ हुई सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही. ये फिल्म इंडिया की पहली फ्रीस्टाइल पहलवान गीता और बबीता फोगाट की लाइफ पर बेस्ड है.



'भाग मिल्खा भाग'- फरहान अख्तर ने इस फिल्म में मिल्का सिंह की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. साल 2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था जो कि भारत के धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक है.