दम मारो दम से लेकर बचना ए हसीनों तक, बॉलीवुड के सुपरहिट गानों से प्रेरित हैं इन हिट फिल्मों के नाम
बॉलीवुड में कई फिल्मों के नाम गानों से लिए गए हैं और इन गानों के नाम पर बनी सभी फिल्में जबरदस्त हिट भी रही हैं.
हिंदी फिल्मों में गानों की खास भूमिका है और हिंदी सिनेमा को बिना गानों के शायद सोचा भी नहीं जा सकता. कई सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त गाने इंडस्ट्री को मिले हैं. लेकिन इन गानों की अहमियत तब और बढ़ जाती है जब इन गानों से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्मों के नाम रखे गए.
बचना ए हसीनो
हम किसी से कम नहीं फिल्म का सुपरहिट गाना जो ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने के ये शब्द इतने फेमस हुए कि सालों बाद ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की फिल्म का नाम बचना ए हसीनों रखा गया.
ओम शांति ओम
कर्ज फिल्म में ऋषि कपूर पर ही फिल्माया ओम शांति ओम गाना भी लोगों की जुबां पर आज भी चढ़ा हुआ हैं. लिहाजा साल 2007 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का नाम भी ओम शांति ओम रखा गया था.
जाने तू... या जाने ना
साल 1973 में रिलीज आ गले लग जा फिल्म का हिट गाना जाने तू या जाने ना खूब पसंद किया गया. सालों बाद इस टाइटल पर भी फिल्म बनी. जिसमें जेनेलिया डिसूजा और इमरान खान लीड रोल में नजर आए थे.
दम मारो दम
हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म का गाना दम मारो दम मिट जाए गम 70 के दशक का हिट गामा था. इसकी लोकप्रियता कितनी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 दशक बाद इस नाम से फिल्म भी आई जो लोगों को काफी पसंद आई थी.
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ये जवानी है दीवानी लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म के गाने, इसकी कहानी काफी एंटरटेनिंग थी. लेकिन इस फिल्म का टाइटल भी 1972 में रिलीज जवानी दीवानी के हिट गाने से प्रेरित था.
बार-बार देखो
ब्लैक एंड व्हाइट मूवी चाइना टाऊन का सदाबहार गाना 'बार-बार देखो हजार बार देखो' से प्रेरित होकर 2016 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म रिलीज हुई. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.