Bollywood film release in 2022: साल 2022 का आगाज़ हो चुका है, एंटरटेनमेंट जगत में भी इस साल फिल्मों की धूम मचने वाली है. बैक टू बैक कई फिल्में इस साल रिलीज होने को तैयार बैठी हैं. जी हां इसी के साथ इस साल कई हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी और कई फिल्मों के रीमेक भी देखने को मिलेंगे . इस लिस्ट में देखिए वो हिट फिल्में जिनके सीक्वल इस साल रिलीज किए जाएंगे.
बधाई दो (Badhaai Do)
फिल्म 'बधाई हो' तो आपको याद ही होगी जिसमें आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे. फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव की ना भूलने वाली शानदार परफॉर्मेंस रही थी. नेशनल अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म का सीक्वल भी बनकर तैयार है. और अब नई फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगे.
हीरोपंती 2 (Heropanti 2)
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती जिससे टाइगर श्रॉफ़ ने बॉलीवुड में डेब्यु किया था, अब उसका सीक्वल भी बनकर तैयार है. टाइगर श्रॉफ़ का दमदार एक्शन इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा. इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म को अप्रैल में सिनेमाघरों में लाने की तैयारी चल रही है.
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ये अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. 25 मार्च 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
एक विलेन रिटर्न्स ( Ek Villain Returns)
एक विलेन रिटर्न्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की 2014 में रिलीज हुई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी. एक विलेन की धमाकेदार रिजल्ट के बाद, एक विलेन रिटर्न्स में एक नई स्टार कास्ट के साथ फिर से आ रही है. इस थ्रिलर फिल्म में दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे, इस मल्टी स्टार्र फिल्म को जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.