विदेश में छुट्टियों से लेकर बड़ी पार्टियों तक, यहां देखिए सुहाना खान की अल्ट्रा-ग्लैम लाइफ
मशहूर हस्तियों की ग्लैमर की दुनिया में हमारी पहुंच उनके सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से आसान हो जाती है
मशहूर हस्तियों की ग्लैमर की दुनिया में हमारी पहुंच उनके सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से आसान हो जाती है. चाहें ये सेलिब्रिटी कहीं डिनर पर जाएं या फिर विदेश में छुट्टियां मनाने, आज कल जनता की नज़र से कुछ नहीं छिपता. बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार तो फैंस के बीच पॉपुलर हैं ही साथ ही उनके बच्चों की पॉपुलैरिटी भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. यहां हम किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का जिक्र कर रहे हैं, जो ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले ही फैंस के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. किंग खान की बेटी होने के नाते सुहाना की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो वास्तव में एक शाही जिंदगी जीती हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं सुहाना की जिंदगी पर.
View this post on Instagram
सुहाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई आर्यन खान (Aryan Khan) और अबराम खान (Abram Khan) के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. वहीं तीनों की एक क्रूज़ पर फैमिली हॉलीडे की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. अक्सर सुहाना महंगी जगहों पर छुट्टियां मनाने जाती हैं.
View this post on Instagram
हर लड़की की तरह सुहाना को भी अपने खास पलों को तस्वीरों में कैद करना बेहद पसंद है. फिर चाहे किसी दोस्त की शादी हो या जन्मदिन की पार्टी सुहाना हर पल को ज़िंदादिली से जीती हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि सुहाना खान फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं. वहां वो अक्सर अपने थिएटर ग्रुप के दोस्तों के साथ पोज देती हुई नजर आती हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा पिछले साल शाहरुख खान ने अपने घर 'मंन्नत' पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. यहां भी सुहाना ने अपने लुक्स से खूब वाहवाही लूटी थी. उनकी डिज़ाइनर साड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.