Samir Soni and Neelam Kothari’s love story: बॉलीवुड एक्टर, समीर सोनी और नीलम कोठारी की प्रेम कहानी, सच्चे प्यार पर और यकीन दिलाती है. जहां समीर एक हैंडसम और सफल बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं नीलम 80 और 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया करती थीं और साथ ही वो एक मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं. समीर सोनी और नीलम ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सबसे छिपाए रखा. लेकिन दोनों ने शादी कर अपने प्यार को जगज़ाहिर कर दिया था. समीर सोनी की पहली शादी मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से साल 1990 में हुई थी. लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही समीर और राजलक्ष्मी का तलाक हो गया. दूसरी तरफ, नीलम कोठारी ने साल 2000 में बिज़नेसमैन ऋषि सेठिया से शादी की थी, मगर नीलम और ऋषि  के रास्ते भी जल्द ही अलग हो गए. 






Neelam Kothari’s relationship with Bobby Deol: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलम कोठारी और बॉबी देओल करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल के पिता और सुपरस्टार धर्मेंद्र दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बेटे किसी एक्ट्रेस से शादी करें. इसके बाद आपसी सहमति से बॉबी और नीलम ने एक-दूसरे से दूरी बना ली.  


Samir Soni and Neelam Kothari’s first meeting: साल 2007 में समीर सोनी और नीलम कोठारी पहली बार एकता कपूर के जरिए मिले जो दोनों की कॉमन फ्रेंड हैं. समीर ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि, 'मैं मंदिरा बेदी के साथ 'एनीथिंग बट लव' सीरियल कर रहा था, जिसे देखने के लिए नीलम आई थीं. नीलम ने एकता से कहा तुम्हारा दोस्त अच्छा है, एकता ने मुझे ये मैसेज देने का फैसला किया. मैं एकता की पार्टी में नीलम से मिला जिसके बाद एकता ने हम-दोनों का परिचय कराया. लेकिन मैं इतना शर्मीला था कि मैं सिर्फ इतना ही कह पाया, 'हाय, मैं बाद में आपको कॉल करता हूं'.
 मेरे पास नीलम का नंबर नहीं था, मगर मेरे दोस्त कहते थे कि मुझे ऐसी प्यारी लड़की को जाने नहीं देना चाहिए. एक रात, दो बजे के करीब मैंने एक दोस्त से उनका नंबर लिया और फोन किया, रात के 2 बजे थे तो उसने फोन नहीं उठाया. मुझे लगा कि उसमें बड़ा अहंकार है. फिर मैंने मैसेज किया, 'तुम कॉल वापस करने में यकीन नहीं करती?' जिसके बाद उन्होंने अगले दिन मुझे फोन किया.' यहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हुई.


Samir Soni and Neelam Kothari’s marriage: समीर सोनी और नीलम कोठारी ने शादी का फैसला किया लेकिन समीर 'बिग बॉस 4' में भाग लेने गए थे, इसलिए शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई. जब 31 दिसंबर को समीर बिग बॉस के घर से बाहर आए तब, उन्होंने नीलम से गाड़ी चलाते हुए कहा, 'देखो, एक पंडित को बुलाओ, दोस्तों को बुलाओ, चलो शादी करते हैं!' इसके 2 महीने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 24 जनवरी 2011 को नीलम कोठारी और समीर सोनी ने शादी की. शादी के दो साल बाद यानी 2 सितंबर साल 2013 को इस खूबसूरत जोड़ी ने एक बेटी अहाना को गोद लिया.






Samir Soni and Neelam Kothari’s net worth: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलम कोठारी ने अब तक करीब  47 फिल्मों में काम किया है और उनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डालर बताई जाती है. 2001 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कहने के बाद, नीलम अपने ज्वैलरी डिजाइनिंग के बिजनेस से कमाती हैं.  समीर सोनी की नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर है.


यह भी पढ़ेंः


Samantha से पहले Kamal Haasan की बेटी Shruti Haasan से शादी करना चाहते थे Naga Chaitanya, ऐसी थी प्रेम कहानी


Malaika Arora से तलाक के बाद बोले थे Arbaaz Khan, 'हम सब ज़िंदगी में कुछ गलत फैसले ले लेते हैं'