कोरोनावायरस के चलते देशभर के सिनेमाघर बंद पड़े हैं जिसकी वजह से मेकर्स को अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करनी पड़ रही हैं. फिछले दो महीनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनमें, 'गुलाबो-सिताबों' से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' तक कई फिल्में शामिल है. वहीं इस हफ्ते भी दर्शकों को 4 बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी, तो आइए जानते हैं उनके बारे में.



1. 'Gunjan Saxena: The Kargil Girl'- जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी की फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कार्गिल गर्ल' 12 अगस्त को Netflix पर दस्तक देने वाली है. ये एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें जान्हवी एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में दिखेंगी.



2. 'Dangerous'- बिपाशा बासु, करण सिंह ग्रोवर, नाताशा सूरी और सुयश राय की फिल्म 'डेंजरस' 14 अगस्त को MX Player पर आने वाली है. इस फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है.



3. 'Khuda Haafiz'- विद्युत जामवाल, अनू कपूर की ये फिल्म 14 अगस्त को Disney+ Hotstar पर धमाके के लिए तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है, जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि पूरी फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी. इस फिल्म को फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है.



4. Abhay 2- कुणाल खेमू, चंकी पांडे, राम कपूर जैसे कलाकारों से सजी वेब सीरीज 'अभय 2', Zee5 पर 15 अगस्त के दिन आने वाली है. इस सीरीज को केन घोष ने डायरेक्ट किया है.