छोटे पर्दे पर किसी बड़े शो का हिस्सा बनने के बाद लीड कलाकारों के सामने आगे अपनी वैसी ही इमेज बरकरार रखने का दबाव और तनाव दोनों होता है. एक बार दमदार भूमिका निभाने के बाद उन्हें उसी तरह से खुद के काम को मेंटेन रखना काफी कठिन हो जाता है. कोई कलाकार तब नहीं चाहता कि किसी और के शो में वो छोटी मोटी भूमिकाएं निभाए. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं जिन्होंने खुद बड़ा सेलेब्रिटी होते हुए शो में छोटी भूमिका निभाने से परहेज नहीं किया, बशर्ते रोल दमदार था. इस लिस्ट में हिना खान (Hina Khan) से लेकर करण कुंद्रा (Karan Kundra) तक का नाम शामिल है. 


Hina Khan 
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उस पर हिना खान की संस्कारी बहू वाली इमेज है. ऐसे में इस दायरे में रहते हुए आगे भी काम करना हिना खान के लिए बड़ा मुश्किल था लेकिन जब उन्हें बेहतरीन स्क्रिप्ट मिली तो उन्होंने आव देखा न ताव तुरंत नागिन 5 के लिए हां भर दी. नागिन 5 में हिना का रोल काफी छोटा था मगर दमदार. जिसके लिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 




Kunal Jaisingh
कुणाल जयसिंह ने क्यों उत्थे दिल छोड़ आया ड्रामा सीरियल में एक नेता के बेटे का रोल अदा किया था. जिसमें वो लीड रोल अमृत के पति के रूप में दिखे थे. भले ही शो की पूरी कहानी उन पर बेस्ड नहीं थी फिर भी उन्हें इस शो में काफी पसंद किया गया और काफी पहचान भी मिली. 


Apurva Agnihotri 
कभी टीवी शो की जान थे अपूर्वा अग्निहोत्री. लेकिन फिलहाल वो काफी कम नजर आते है. हाल ही में वो अनुपमा शो से जुड़े थे जिसमें उन्होंने एक डॉक्टर का रोल प्ले किया था और कई परिस्थितियों में अनुपमा का साथ देते दिखाई दिए थे. इस रोल में उन्हें भी काफी पसंद किया गया. 


Karan Kundra


ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इन दिनों लीड रोल में हैं. करण कुंद्रा खुद कई शो के लीड रह चुके हैं. लेकिन फिर भी करण ने इस शो में छोटे रोल के लिए हां की और लोगों को वो काफी पसंद भी आए. 




ये भी पढ़ेंः Dance Deewane 3: Bhuj के कोका-कोला गाने पर Nora Fatehi ने किया डांस, हुक स्टेप देखकर मचल उठेगा दिल